पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि भारतीय टीम को कुछ वनडे मैचों में जीत दर्ज करनी चाहिए. टीम इंडिया ने अगर ऐसा नहीं किया तो वह अगले साल अॉस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए टीम संयोजन को लेकर असंमजस की स्थिति में रहेगी.
द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की श्रृंखला के बारे में ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा,' अगर आप लगातार मैच हारते हो तो फिर आप यह नहीं जानते कि आपका टीम संयोजन क्या होगा. अगर आप जीतते हो और खिलाड़ी टीम में अपनी जगह पक्की करते हैं तो फिर टीम को लेकर आपकी सोच बेहतर होती है.
उन्होंने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं कि विश्व कप से पहले टीम कुछ जीत दर्ज करना चाहेगी. विश्व कप से पहले उन्हें इस तरह से आत्मविश्वास चाहिए और उन्हें पता रहना चाहिए कि उनकी टीम क्या है'. द्रविड़ ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला भारत के लिहाज से यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है, क्योंकि हाल में उन्होंने विदेशों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.