scorecardresearch
 

लंबी बीमारी से जूझ रहे राहुल द्रविड़ के पिता का निधन

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के पिता शरद द्रविड़ का इंदिरानगर स्थित आवास पर निधन हो गया. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने विज्ञप्ति से यह जानकारी दी.

Advertisement
X

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के पिता शरद द्रविड़ का इंदिरानगर स्थित आवास पर निधन हो गया. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने विज्ञप्ति से यह जानकारी दी.

Advertisement

संघ के सूत्रों ने कहा कि सीनियर द्रविड़ का स्वास्थ्य पिछले चार साल से खराब चल रहा था. वह 79 वर्ष के थे.

द्रविड़ के पिता किसान (जैम बनाने वाली कंपनी से मशहूर) कंपनी के लिये काम करते थे, इसलिये सेंट जोसफ बायज हाई स्कूल में उनके सहपाठियों ने इस क्रिकेटर को ‘जैमी’ नाम दिया था.

शरद की पत्नी पुष्पा यूनिवर्सिटी विश्वेश्वरैया कालेल आफ इंजीनियरिंग में आर्किटेक्‍चर की प्रोफेसर रह चुकी हैं.

विज्ञप्ति के अनुसार केएससीए के अध्यक्ष अनिल कुंबले, अधिकारियों और प्रबंध समिति के सदस्यों (विजय भारद्वाज, सुजीत सोमसुंदर और एस विजय प्रकाश) ने द्रविड़ के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया.

Advertisement
Advertisement