कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को तालकटोरा स्टेडियम में एशियाई चैम्पियन मुक्केबाज सुरंजय सिंह की बाउट देखने के बाद इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने पहलवान योगेश्वर दत्त की जीत का जश्न मनाया. योगेश्वर ने स्वर्ण पदक भारत की झोली में डाला.
जब सुरंजय रिंग में उतरे तो दर्शकों ने राहुल गांधी का नाम पुकारना शुरू कर दिया जो लगातार दूसरे दिन तालकटोरा स्टेडियम पहुंचे. शुक्रवार वह बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदकधारी और दुनिया के नंबर एक विजेंदर सिंह की बाउट देखने पहुंचे थे.
उन्होंने विजेंदर को जीत दर्ज करने के बाद गले लगाया था और शनिवार को उन्होंने पहलवान योगेश्वर को भी गले लगाकर बधाई दी.
हालांकि अमनदीप सिंह (49 किग्रा) और सुरंजय सिंह (52 किग्रा) ने अपने वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर कांस्य पदक पक्का कर लिया, दर्शकों में शुक्रवार को जितना उत्साह नहीं दिखा लेकिन राहुल गांधी बीच बीच में तालियां बजाते रहे. लेकिन सुरंजय की बाउट से पहले दर्शकों के नाम पुकारने से वह मुस्कुरा रहे थे.
पांच बार की विश्व चैम्पियन और खेल रत्न पुरस्कार हासिल करने वाली महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकाम भी आज सुरंजय की बाउट देखने तालकटोरा पहुंची, लेकिन वह इस बाउट को नहीं देख सकी. उन्होंने कहा, ‘मैं सुरंजय की बाउट देखने आयी थी, लेकिन मेरे पहुंचने से पहले उसकी बाउट खत्म हो गयी. मैं निराश हूं. लेकिन मैं सेमीफाइनल और फाइनल की बाउट देखने आउंगी.’ लेकिन उनकी निराशा तब समाप्त हो गयी जब सुरंजय ने उन्हें देख लिया और उनसे बात करने पहुंचे जिसके बाद दोनों मणिपुरियों ने एक साथ फोटो भी खिंचाई.