पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले भारतीय थे जो तेज गेंदबाजों पर दबदबा बना सके और उन्होंने युवाओं के लिए शानदार उदाहरण पेश किया.
द्रविड़ ने कहा कि मुझे लगता है कि सचिन तेज गेंदबाजों के खिलाफ दबदबा बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे. हम और सचिन भी सुनील गावस्कर, गुंडप्पा विश्वनाथ जैसे खिलाड़ियों को आदर्श मानते थे. 80 और 90 के दशक में कुछ महान तेज गेंदबाज थे, गावस्कर का इनके खिलाफ रिकॉर्ड शानदार था. लेकिन सचिन तेज गेंदबाजों के खिलाफ दबदबा लेकर आए.
उन्होंने यहां ईएसपीएनक्रिकइंफो पुरस्कार समारोह में कहा कि गावस्कर थोड़े डिफेंसिव बल्लेबाज थे, लेकिन सचिन एक अलग युग में बड़े हुए और उनके आदर्श विव रिचर्डस जैसे खिलाड़ी थे, विशेषकर जब वह 90 के दशक में बल्लेबाजी करते थे. वह जिस तरह से तेज गेंदबाजों पर दबदबा बनाते थे, यह तरीका बिलकुल अलग था.