scorecardresearch
 

कॉमनवेल्‍थ की स्‍पांसरशिप को लेकर रेलवे सख्‍त

Advertisement
X

Advertisement

रेलवे ने ऐलान किया है कि वो कॉमनवेल्थ गेम्स की अग्रणी पार्टनर बनेगी लेकिन उससे पहले वो यह तय कर लेना चाहती है कि उसके पैसे का कोई भी हिस्सा बाहरी आदमी को नहीं मिले.

रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि खेल के प्रति रेलवे की प्रतिबद्धता जगजाहिर है और इसलिए रेलवे कॉमनवेल्थ गेम्स के साथ जुड़ी रहेगी. इस मामले में एम ओ यू पर दस्तखत करने के लिए बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है.

सक्सेना ने कहा कि हमारी चिंता केवल इस बात को लेकर है कि पैसा किसी बाहरी आदमी के पास नहीं जाना चाहिए और इसलिए आयोजन समिति से सफाई मांगी गई है. उन्होंने कहा कि सफाई से संतुष्ट होने के बाद एम ओ यू पर दस्तखत कर दिये जाएंगे.

प्रवक्ता ने कहा कि आयोजन समिति के साथ कई दौर की बातचीत हो चुकी है और बहुत पहले हमने कमीशन से जुड़ा मुद्दा उठाया था. उन्होंने बताया कि कुछ जवाब मिल गए हैं, कुछ का इंतजार है. रेलवे को उम्मीद है कि मामला जल्द ही सुलझ जाएगा.

Advertisement
Advertisement