रेलवे के तेज गेंदबाज करण ठाकुर ने सी. के. नायुडू ट्रॉफी (बीसीसीआई अंडर-25 टूर्नामेंट) में एक ही पारी में दस विकेट चटकाने का नया रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ शनिवार को वड़ोदरा के रिलायंस स्टेडियम में यह कारनामा किया.
रेलवे अंडर-25 की तरफ से खेल रहे दिल्ली के 23 वर्षीय गेंदबाज ठाकुर ने 28.5 ओवर में 77 रन दिये और दस विकेट लिये. उनके इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण दस रन से हार गई.
ठाकुर नियमित रूप से एमआरएफ पेस अकादमी में ट्रेनिंग लेते हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा के साथ भी कुछ समय बिताया है.
उन्होंने बताया, 'मैं भाग्यशाली हूं कि अकादमी में दो मौकों पर मुझे मैकग्रा से बात करने का अवसर मिला. उन्होंने मुझे कुछ उपयोगी गुर सिखाये. मेरा मजबूत पक्ष आउटस्विंगर है. मुझे अपनी उपलब्धि पर गर्व है लेकिन यदि मेरे लिये यादगार रहे दिन में रेलवे जीत जाती तो मैं अधिक खुश होता.'