अमेरिकी ओपन के आयोजकों ने महिला एकल वर्ग सेमीफाइनल को शुक्रवार तक के लिए स्थगित किए जाने की खबर की पुष्टि की. न्यूयार्क में बारिश के पुर्वानुमान के कारण गुरुवार को होने वाला मुकाबला शुक्रवार के लिए स्थगित किया गया. टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग का सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को होना था.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ‘अब महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का सामना इटली की 43वीं वरीयता प्राप्त रॉबर्ट विसी से शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल में होगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में रोमानिया की टेनिस स्टार सिमोना हालेप इटली की फ्लाविया पेनेटा से भिड़ेंगी.’
पहले और दूसरे सेमीफाइनल के विजेताओं का सामना शनिवार को फाइनल मुकाबले में होगा.
इनपुटः IANS