scorecardresearch
 

टीम इंडिया से मौसम नाराज, कटक वनडे भी धुल सकता है बारिश में

कटक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को कटक में होने वाला पांचवा वन डे मैच भी बारिश में धुल सकता है. गुरुवार को यहां हुई भारी बारिश से बारबती स्टेडियम में पानी भर गया जिसे निकालने के लिए पंप लगाने पड़े.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

कटक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को कटक में होने वाला पांचवा वन डे मैच भी बारिश में धुल सकता है. गुरुवार को यहां हुई भारी बारिश से बारबती स्टेडियम में पानी भर गया जिसे निकालने के लिए पंप लगाने पड़े.

Advertisement

मैदान में कीचड़ हो गया है. टीमों को प्रैक्टिस में परेशानी हुई. ज्यादातर खिलाड़ी होटल के कमरे में ही बैठे रहे. रांची में भी बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था.

तूफान आने का सबसे ज्यादा असर ओडिशा पर ही पड़ा है और यहां अब तक बादल नहीं छंटे हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि यहां शु्क्रवार को भी हल्की फुल्की बारिश होगी. शनिवार को भी बारिश होने की आशंका 80 फीसदी है.

इतनी बारिश के बाद भी खेल हो सकेगा इसकी संभावना कम ही दिखती है. भारतीय टीम इस सीरीज में 1-2 से पीछे है. उन्हें रांची में जीतने का मौका मिला था लेकिन बारिश ने उसे धो डाला.

भारत के युवा तेज गेंदबाज शमी ने शानदार गेंदबाजी करके सबका दिल जीत लिया है. आने वाले मैचों में उनसे काफी उम्मीदें हैं. भारत का स्पिन विभाग अभी ठीक से नहीं चला है, उसे कसने की भी जरूरत है.

Advertisement
Advertisement