उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने वर्ष 2012-13 के लिये प्रदेश की रणजी टीम के संभावित 41 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है इस सूची में टीम इंडिया के लिये खेल रहे सुरेश रैना और पीयूष चावला को भी शामिल किया गया है.
रणजी टीम के लिये चुने गये सभी संभावित खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश के लिये चुने गये नवनियुक्त कोच भारत के तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद एक अक्टूबर से प्रशिक्षण देंगे.
संघ के महाप्रबंधक रोहित तलवार ने बताया कि उप्र के रणजी टीम के संभावित 41 खिलाड़ियों की टीम का चयन हो गया है और इन्हीं में से प्रदेश की अंतिम टीम चुनी जायेंगी. इन 41 खिलाड़ियों में सुरेश रैना, पीयूष चावला के अतिरिक्त मोहम्मद कैफ, आरपी सिंह, प्रवीण कुमार जैसे टीम इंडिया के साथ खेल चुके खिलाड़ी भी शामिल है.
उत्तर प्रदेश रणजी टीम की कमान पिछले वर्ष सुरेश रैना को दी गयी थी और वह कुछ मैचो में खेले भी थे लेकिन बाद में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ व्यस्त हो गये थे इस लिये टीम की कप्तान तेज गेंदबाज आर सिंह को दी गयी थी. इस बार अगर रैना खाली नही होते तो कमान किस को दी जायेंगी इस सवाल के जवाब में तलवार ने कहा कि इस बाबत अभी कोई फैसला नही लिया गया है. जब मैच शुरू होंगे तो इस पर विचार किया जायेंगा.
उन्होंने कहा कि रणजी टीम में चयनित किये गये सभी खिलाड़ियों को एक अक्टूबर को सुबह आठ बजे ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचना है.