भारतीय कुश्ती संघ के महासचिव राज सिंह को जुलाई अगस्त में स्काटलैंड के ग्लास्गो में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल का दल प्रमुख नियुक्त किया गया.
भारतीय ओलंपिक संघ ने विज्ञप्ति में कहा कि अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज राजा के सिद्धू को उप दल प्रमुख बनाया गया है. सिद्धू आईओए के संयुक्त सचिवों में से एक हैं. भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के अध्यक्ष एस रघुनाथन एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी समिति के अध्यक्ष होंगे.
आईओए ने अपने संयुक्त सचिव एसएम बाली को राष्ट्रीय खेलों के लिए समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया है जबकि तमिलनाडु ओलंपिक संघ के महासचिव के मुरूगन राष्ट्रीय खेलों की खेल तकनीकी आचार समिति के अध्यक्ष होंगे.