यहां चल रही विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में राजस्थान की टीम रेलवे के खिलाफ महज 35 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट में किसी टीम का यह दूसरा सबसे कम स्कोर है. लिस्ट ए में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड सौराष्ट्र के नाम है जो 2000 में मुंबई के खिलाफ 34 रन पर आउट हो गया था. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दुनिया भर में यह सातवां न्यूनतम स्कोर है.
विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर खेला गया यह मैच 21 ओवरों तक चला. रेलवे ने यह मैच 5.3 ओवर में बिना एक भी विकेट गंवाए जीत लिया. राजस्थान के कप्तान पंकज सिंह ने बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके पांच बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए.
रेलवे के तेज गेंदबाज अनुरीत सिंह ने आठ ओवर में 16 रन देकर पांच और अमित मिश्रा ने 7.3 ओवर में 18 रन देकर पांच विकेट लिए. राजस्थान की ओर से सबसे अधिक रन (13) अरजीत गुप्ता ने बनाए.
इतने कम स्कोर पर राजस्थान के आउट होने की वजह पूछने पर रेलवे के कप्तान महेश रावत ने कहा कि पिच में कोई खराबी नहीं थी. उन्होंने कहा, 'हम कल इसी मैदान पर खेले थे और दोनों टीमों ने 240 के आसपास स्कोर किया. आप पिच को कसूरवार नहीं ठहरा सकते. हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.'