scorecardresearch
 

रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने दिल्‍ली को हराया

फिरोजशाह कोटला मैदान पर बीते एक साल में क्रिकेट रोमांच की उस पराकाष्ठा तक कभी नहीं पहुंचा, जिस पराकाष्ठा को उसने शनिवार को छुआ. राजस्थान पर 18.3 ओवरों तक हावी रहने के बाद दिल्ली टीम को एक नाटकीय परिवर्तन के बाद आखिरकार टी-20 के अपने दूसरे मुकाबले में पांच रनों से हार मिली.

Advertisement
X
10

फिरोजशाह कोटला मैदान पर बीते एक साल में क्रिकेट रोमांच की उस पराकाष्ठा तक कभी नहीं पहुंचा, जिस पराकाष्ठा को उसने शनिवार को छुआ. राजस्थान पर 18.3 ओवरों तक हावी रहने के बाद दिल्ली टीम को एक नाटकीय परिवर्तन के बाद आखिरकार टी-20 के अपने दूसरे मुकाबले में पांच रनों से हार मिली.

Advertisement

टी-20 मुकाबले में दिल्‍ली की यह लगातार दूसरी हार है जबकि 2008 की चैम्पियन राजस्थान ने जीत के साथ आगाज किया है. दिल्ली को उद्घाटन मुकाबले में कोलकाता ने पराजित किया था. इस तरह कोटला में दिल्ली की टीम राजस्थान पर लगातार दूसरी जीत से चूक गई. इससे पहले टी20-5 के दौरान इस मैदान पर जब दोनों टीमों के बीच अंतिम भिडंत हुई थी, तब दिल्ली ने जीत हासिल की थी लेकिन अब राजस्थान ने हार का हिसाब बराबर कर लिया.

राजस्थान की जीत के हीरो रहे कप्तान राहुल द्रविड़ (65) और केविन कूपर (30/3). द्रविड़ की शानदार पारी के बाद कूपर द्वारा फेंके गए हैरतअंगेज अंतिम ओवर की बदौलत राजस्थान ने दिल्ली से अंतिम नौ गेंदों में मैच छीन लिया.

दिल्‍ली की पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद तक मेजबान टीम की जीत पक्की नजर आ रही थी लेकिन ब्रैड हॉज द्वारा 153 रनों के कुल योग पर डेविड वार्नर (77) को रन आउट करने के साथ ही हालात बदल गए. राजस्थान के पास मैच में वापसी का मौका था और उसने उसे जमकर भुनाया. 19वें ओवर में राहुल शुक्ला ने सात रन दिए और दिल्ली ने उस ओवर में एक विकेट गंवाया.

Advertisement

वार्नर के रूप में दिल्ली ने चौथा विकेट गंवाया था. अंतिम ओवर में उसे 10 रनों की दरकार थी लेकिन कूपर ने अपने इस बेहतरीन ओवर में सिर्फ तीन रन दिए और दो विकेट झटके. यह ओवर दिल्ली के लिए हार का कारण बना. जोहान बोथा (2) और आंद्र रसेल (7) इस ओवर में आउट हुए जबकि इरफान पठान (नाबाद 1) और नमन ओझा (नाबाद 0) अपनी टीम की हार के साथ पवेलियन लौटे.

ऐसा लग रहा था कि कोलकाता के हाथों उद्घाटन मुकाबले में मिली शर्मनाक हार के बाद दिल्ली ने जोरदार वापसी के साथ बड़ी जीत हासिल कर लेगी लेकिन हॉज द्वारा वार्नर को रन आउट किए जाने के बाद सारा सीन बदल गया. इसका कारण था कि 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 19वें ओवर की तीसरी गेंद तक कभी भी असहज नहीं दिखी लेकिन अंत में वह 20 ओवरों में छह विकेट पर सिर्फ 160 रन ही बना सकी.

दिल्ली की जीत के नायक बनते दिख रहे आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज वार्नर अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी में 59 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का लगाया. वार्नर ने पहले विकेट के लिए उन्मुक्त चंद (23) के साथ 39 रन जोड़े और फिर कप्तान माहेला जयवर्धने (19) के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी निभाई. इसके बाद वार्नर ने मनप्रीत जुनेजा के साथ (20) के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े जिसमें अधिकांश योगदान वार्नर का ही रहा.

Advertisement

कोलकाता के खिलाफ उद्घाटन मुकाबले में पहली ही गेंद पर आउट होने वाले सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त ने अपने घरेलू मैदान पर खुलकर हाथ दिखाए और 19 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया लेकिन शांताकुमारन श्रीसंत ने 39 के कुल योग पर उन्हें बोल्ड कर दिया.

इसके बाद 82 के कुल योग पर जयवर्धने राहुल शुक्ला की गेंद पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच हुए. जयवर्धने ने 16 गेंदों पर एक चौका लगाया. जुनेजा का विकेट 149 रनों के कुल योग पर गिरा. जुनेजा ने अपनी 18 गेंदों की पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया. उनका विकेट कूपर ने लिया. कूपर की गेंद पर ब्रैड हॉज ने एक बेहतरीन कैच लपका.

इससे पहले, कप्तान द्रविड़ और स्टुअर्ट बिन्नी (40) की शानदार पारियों की मदद से राजस्थान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट पर 165 रन बनाए.

द्रविड़ ने 51 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए ने अपनी 20 गेंदों की तूफानी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए. बिन्नी और कप्तान द्रविड़ ने तीसरे विकेट के लिए 29 गेंदों पर 55 रनों की साझेदारी की.

रहाणे (28) और द्रविड़ ने दूसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूती दी थी. दिल्‍ली की ओर से उमेश यादव ने चार विकेट हासिल किए. आशीष नेहरा को दो विकेट मिले. नेहरा ने पारी के अंतिम ओवर में दोनों विकेट हासिल किए.

Advertisement

रहाणे के साथ पारी शुरू करने आए श्रीलंका के कुशल परेरा (14) ने 12 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके लगाए. उनका विकेट 22 रन के कुल योग पर गिरा. यादव की गेंद पर इरफान पठान ने परेरा का कैच लिया.

कोटला में अपने टेस्ट करियर का आगाज करते हुए नाकामी झेलने वाले रहाणे ने 24 गेंदों पर तीन चौके लगाए. रहाणे का विकेट 87 रन के कुल योग पर गिरा. उनका विकेट शाहबाज नदीम ने लिया.

रहाणे का स्थान लेने आए बिन्नी ने मैदान के चारो ओर जमकर शॉट लगाए और दिल्ली के गेंदबाजों को गलतियां करने पर मजबूर किया. बिन्नी अपनी आकर्षक पारी के बाद 142 रनों के कुल योग पर आउट हुए. यादव ने उनकी पारी का अंत किया.

द्रविड़ का विकेट 161 रनों के कुल योग पर गिरा. इसी योग पर हॉज भी आउट हुए. द्रविड़ और हॉज को यादव ने आउट किया. इसके बाद नेहरा ने अंतिम ओवर में कूपर (2) और अशोक मेनारिया (1) को आउट किया.

Advertisement
Advertisement