scorecardresearch
 

राजस्‍थान रॉयल्‍स और किंग्‍स इलेवन पंजाब की टीमें आईपीएल से बाहर

आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल की रविवार को हुई आपात बैठक में राजस्‍थान रॉयल्‍स और किंग्‍स इलेवन पंजाब को आईपीएल से बाहर कर दिया गया है.

Advertisement
X

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज कड़ा कदम उठाते हुए एकमत से राजस्थान रायल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के साथ फ्रेंचाइजी समझौते को ‘रद्द’ करने का फैसला किया है. जबकि हाल ही में शामिल की गई कोच्चि टीम को नोटिस देकर छोड़ दिया गया.

Advertisement

कोच्चि फ्रेंचाइजी को नोटिस जारी करके उनसे सभी विवादित मुद्दों का समाधान करने के लिये कहा गया है.

बीसीसीआई के इस फैसले का मतलब है कि आईपीएल के चौथे सत्र में दो नयी टीमों के शामिल होने के बाद भी कुल आठ ही टीमें खेलती नजर आएंगी. कोच्चि और पुणे की टीमों को हाल ही में आईपीएल में शामिल किया गया था.

आईपीएल संचालन परिषद की आज यहां आयोजित आपात कालीन बैठक में यह फैसला लिया गया.

बीसीसीआई ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, ‘यह एकमत से फैसला किया गया है कि केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड (किंग्स इलेवन) और जयपुर आईपीएल क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड (राजस्थान रायल्स) के साथ फ्रेंचाइजी समझौते को बीसीसीआई द्वारा विभिन्न मसलों पर कानूनी राय लेने के बाद तत्काल रद्द किया जाता है.’

बीसीसीआई ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, ‘संचालन परिषद ने एकमत से यह भी फैसला किया है कि कोच्चि फ्रेंचाइजी टीम को एक कंपनी स्थापित करने के लिये नोटिस जारी किया जायेगा. इसी कंपनी के पास आईपीएल के फ्रेंचाइजी अधिकार होंगे.

Advertisement

कोच्चि फ्रेंचाइजी को अपने सभी विवाद सुलझाने के लिये कहा गया है.’ बोर्ड ने कहा, ‘इसी तरह बीसीसीआई के वकील पी आर रमन को तीनों नोटिस जारी करने के लिये निर्देश दिया गया है.’ तीनों फ्रेंचाइजी टीमों राजस्थान रायल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और हाल ही में खरीदी गई कोच्चि को बीसीसीआई ने 29 सितंबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया. इन पर फ्रेंचाइजी को चलाने के नियमों को नहीं मानने का आरोप है.

Advertisement
Advertisement