राजस्थान रॉयल्स ने तीन अप्रैल से कोलकाता में शुरू हो रही आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में प्रतिनिधित्व करने वाली अपनी टीम के लिये चार नये खिलाड़ियों से अनुबंध किया.
फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को जानकारी दी कि केरल के वनडे कप्तान सचिन बेबी, विकेटकीपर संजू विश्वनाथ सैमसन, झारखंड के मध्यम गति के गेंदबाज राहुल शुक्ला और मुंबई के बायें हाथ के स्पिनर हरमीत सिंह जल्द ही टीम के ट्रेनिंग शिविर से जुड़ने को तैयार हैं.
रॉयल्स की कप्तानी राहुल द्रविड़ करेंगे जबकि पैडी उपटन उनके हाई परफॉरमेंस कोच होंगे. अठारह वर्षीय सैमसन ने 2011 में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्राफी आगाज किया था और इस सत्र में दो शतक जड़े हैं, उन्हें हाल में विजय हजारे ट्राफी के लिये केरल टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया.
सैमसन ने 27, 28 और 29 जनवरी को हुए रॉयल्स के चयन ट्राफी में शिरकत की थी. विजय हजारे ट्राफी के कप्तान सचिन बेबी पिछले कुछ वषरें से केरल के लिये लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और वह बुची बाबू टूर्नामेंट और हजारे ट्राफी में शीर्ष स्कोरर में शामिल थे.
शुक्ला ने त्रिपुरा के खिलाफ 2009 में प्रथम श्रेणी आगाज किया था और 11 मैच खेले हैं. वह 2010 और 2012 सत्र में आईपीएल का हिस्सा रहे थे और उन्होंने चार टी-20 मैच में सात विकेट झटके थे.
मुंबई के युवा स्पिनर हरमीत ने 2010 और 2012 में दो अंडर 19 आईसीसी विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और वह भारत के लिये मुख्य खिलाड़ियों में से एक रहे थे. उन्होंने टीम को खिताब दिलाने में भी मदद की थी.
द्रविड़ ने कहा कि इन चार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने से आईपीएल टीम को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘आईपीएल देश की ताजा प्रतिभाओं को उत्साहित करने का शानदार मंच है. ये चारों खिलाड़ी हमारी टीम के लिये आईपीएल के दौरान और गहराई तथा विविधता प्रदान करेंगे.’