आईपीएल-7 के अभी तक के सबसे रोचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सुपर ओवर मात देकर तीसरी जीत दर्ज की. दोनों टीमों ने सुपर ओवर में 11 ही रन बनाए लेकिन राजस्थान रॉयल्स अपनी पारी के दौरान ज्यादा चौके-छक्के जड़ने के आधार पर जीत गया.
केकेआर का सुपर ओवर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहला सुपर ओवर खेला. बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव और साकिब अल हसन. गेंदबाजी की कमान राजस्थान रॉयल्स ने थमाई ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर को. फॉकनर की पहली गेंद पर 1 रन बना लेकिन यादव रन आउट भी हो गए. साकिब का साथ देने पहुंचे मनीष पांडे. अगली दो गेंदों पर भी एक-एक रन बना. चौथी गेंद पर पांडे ने शानदार छक्का जड़ा. अगली गेंद पर पांडे ने फिर एक रन लिया. आखिरी गेंद पर भी एक रन बना और दूसरा रन लेने के चक्कर में साकिब अल हसन आउट हो गए.
राजस्थान का सुपर ओवर
राजस्थान की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे शेन वाटसन और स्टीवन स्मिथ. दोनों बल्लेबाजों ने पहली गेंद पर सिंगल लिया और दूसरी गेंद पर 2 रन चुराए. तीसरी गें पर 1 रन बना तो राजस्थान पर दबाव बढ़ गया. सुनील नरेन ने 3 गेंदे कसी हुई फेंकी लेकिन चौथी गेंद पर वाटसन को चौका जड़ने से नहीं रोक पाए. फिर पांचवीं गेद पर बना 1 रन. आखिरी गेंद पर राजस्थान को जीत के लिए 3 रन बनाने थे लेकिन स्कोर बराबरी करने पर भी चौके-छक्कों की संख्या के मुताबिक उसकी ही जीत होनी थी. नरेन की आखिरी गेंद 2 रन बनाकर राजस्थान को रोचक जीत दिलाई.
राजस्थान ने जीता टॉस...
इससे पहले राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे ने आतिशी 72 रनों की पारी खेली. 59 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से रहाणे ने 72 रन ठोके. रहाणे के अलावा शेन वाटसन ने 24 गेंदों पर 33 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके जड़े. आखिरी के ओवरों में स्मिथ ने 11 रनों पर 19 रन ठोक डाले. स्मिथ नाबाद लौटे. कोलकाता की ओर से विनय कुमार ने 2 और मोर्ने मोर्कल, साकिब ने एक-एक विकेट लिया.
कोलकाता की पारी...
कोलकाता ने जवाब में 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बना लिए. कप्तान गौतम गंभीर का बल्ला आईपीएल-7 में पहली बार चला. गंभीर ने 44 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली और इस दौरान 4 चौके जड़े. गंभीर के अलावा यादव ने 19 गेंदों पर 31 और साकिब ने नाबाद रहते हुए 18 गेंदों पर 29 रन बनाए. राजस्थान की ओर से फॉकनर ने 3 विकेट झटके. प्रवीण टांबे ने 2 जबकि केन रिचर्ड्सन और रजत भाटिया ने एक-एक विकेट झटका.