scorecardresearch
 

IPL-8: राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली को 14 रनों से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को दूसरे मुकाबले में 190 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स टीम14 रन पीछे रह गई. दिल्ली को ओर से कप्तान डुमिनी ने सार्वाधिक 56 रन बनाए. राजस्थान की तरफ से धवल कुलकर्णी और स्टुअर्ट बिन्नी ने दो-दो विकेट चटकाए. खास बात यह है कि यह IPL का 500वां था.

Advertisement
X
दोनों टीमों के कप्तान
दोनों टीमों के कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को दूसरे मुकाबले में 190 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स टीम14 रन पीछे रह गई. दिल्ली को ओर से कप्तान डुमिनी ने सार्वाधिक 56 रन बनाए. राजस्थान की तरफ से धवल कुलकर्णी और स्टुअर्ट बिन्नी ने दो-दो विकेट चटकाए. खास बात यह है कि यह IPL का 500वां था.

इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और राजस्थान ने 20 ओवर में 2 विकेट 189 का स्कोर खड़ा कर दिया. राजस्थान के लिए अंजिक्य रहाणे ने 54 गेंदों पर नाबाद 91 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जड़े. 38 गेंदों पर 61 रन बनाने वाले युवा करुण नायर ने भी रहाणे का बखूबी साथ निभाया.

Advertisement

इस जीत के साथ राजस्थान के 14 अंक हो गए हैं और यह टीम प्वॉइंट टेबल में चेन्नई को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गई है. दिल्ली के 8 अंक है और वह टेबल में अब छठे पायदान पर ख‍िसक गई है.

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे, शेन वॉटसन, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, करुण नायस, स्टुअर्ट बिन्नी, दीपक हुड्डा, जेम्स फॉकनर, रजत भाटिया, टिम साउदी, धवल कुलकर्णी. 

दिल्ली डेयरडेविल्स: मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, सौरभ तिवारी, जेपी डुमिनी, युवराज सिंह, एंजलो मैथ्यूज, केदार जाधव, नाथन नील, अमित मिश्रा, जहीर खान, गुरिंदर संधू.

Advertisement
Advertisement