अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर 2008 की चैम्पियन राजस्थान टीम ने रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए टी20 लीग के छठे संस्करण के 18वें मुकाबले में पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया.
राहुल द्रविड़ की प्रेरणादायी कप्तानी में खेल रही राजस्थान की टीम की 4 मैचों में यह तीसरी जीत है, जबकि पंजाब को 3 में से 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब ने राजस्थान के सामने 125 रनों के लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 19.2 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. राजस्थान के लिए शेन वॉटसन ने 32 रनों का योगदान दिया, जबकि अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 34 रन बनाए. रहाणे ने 42 गेंदों पर तीन चौके लगाए.
संजू सैमसन के बल्ले से भी नाबाद 27 रन निकले. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 47 रन जोड़े. राजस्थान के बल्लेबाजों ने बेशक सराहनीय प्रदर्शन किया लेकिन मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार गेंदबाज जेम्स फॉल्कनर को मिला.
बहरहाल, सलामी बल्लेबाज वॉटसन ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. रहाणे के साथ मिलकर उन्होंने तेजी से रन बटोरे लेकिन 43 रनों के कुल योग पर वॉटसन पवेलियन लौट गए. वॉटसन ने 19 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए. उन्हें परविंदर अवाना ने मंदीप सिंह के हाथों कैच कराया.
इसके बाद कप्तान राहुल द्रविड़ (9) ने विकेट पर आते ही कुछ झन्नाटेदार शॉट लगाए लेकिन 58 रनों के कुल योग पर प्रवीण कुमार ने उन्हें विकेट के पीछे अपने कप्तान एडम गिलक्रिस्ट के हाथों कैच करा दिया. द्रविड़ ने 12 गेंदों पर दो चौके लगाए.
द्रविड़ का विकेट आठवें ओवर की पहली गेंद पर गिरा. इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर प्रवीण ने स्टुअर्ट बिन्नी (0) को विकेट के पीछे कैच कराकर राजस्थान को तीसरा झटका दिया.
बिन्नी के आउट होने के बाद रहाणे और ब्रैड हॉग (15) ने चौथे विकेट के लिए 21 रन जोड़े. हॉग 16 गेंदों पर दो चौके लगाकर पीयूष चावला की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. यह विकेट 79 रन के कुल योग पर गिरा.
पंजाब की ओर से प्रवीण ने दो सफलता हासिल की जबकि अवाना और चावला को एक-एक सफलता मिली.
इससे पहले, कप्तान एडम गिलक्रिस्ट (0) सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों की नाकामी के कारण पंजाब टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 124 रन ही बना सकी.
मेहमान टीम के लिए डेविड हसी ने सबसे अधिक 41 रन बनाए. गिलक्रिस्ट, मंदीप सिंह (2), मनन वोहरा (3, गुरकीरत सिंह (10), आर सतीश (11), पीयूष चावला (7), परविंदर अवाना (0) नाकाम रहे.
हसी ने अपनी 31 गेंदों की आकर्षक पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. टी20 लीग में खेल रहे पाकिस्तानी मूल के एकमात्र खिलाड़ी अजहर महमूद (23) ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए लेकिन दूसरे छोर पर किसी का साथ नही मिलने के कारण वह अपनी टीम को सम्मानजनक योग तक नहीं पहुंचा सके.
वर्ष 2008 में खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स टीम के गेंदबाजों ने अपने कप्तान राहुल द्रविड़ के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही साबित किया. शांताकुमारन श्रीसंत ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में दो तगड़े झटके दिए.
सलामी बल्लेबाज गिलक्रिस्ट और मंदीप इस ओवर में पवेलियन लौटे. उस समय तक पंजाब के खाते में सिर्फ छह रन जुड़े थे. इसके बाद 10 रन के कुल योग पर जेम्स फॉल्कर ने मनन को रन आउट करके मेहमान टीम को तीसरा झटका दिया.
मनन के आउट होने के बाद गुरकीरत और हसी ने चौथे विकेट के लिए 35 रन जोड़े. गुरकीरत 45 रन के कुल योग पर आउट हुए. इसके बाद सतीश और हसी ने स्कोर को 67 तक पहुंचाया लेकिन फॉल्कर ने सतीश को आउट करके पंजाब को पांचवां झटका दिया.
हसी 75 रन के कुल योग पर सिद्धार्थ त्रिवेदी की गेंद पर द्रविड़ के हाथों लपके गए. फिर 92 के कुल योग पर चावला को केवन कूपर ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया.
महमूद खतरनाक होते दिख रहे थे लेकिन कूपर ने 104 रनों के कुल योग पर उन्हें आउट करके अपनी टीम का काम आसान किया. महमूद ने 20 गेंदों पर तीन चौके लगाए. पारी के अंतिम क्षणों में प्रवीण कुमार (15) ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए.
प्रवीण ने सात गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का लगाया. प्रवीण 124 के कुल योग पर रन आउट हुए. इसके बाद अगली ही गेंद पर अवाना ने फॉल्कनर की गेंद पर कैच थमा दिया.
पंजाब की ओर से त्रिवेदी, श्रीसंत, कूपर और फॉल्कनर ने दो-दो सफलता हासिल की.