रजत चौहान ने विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत को पहला व्यक्तिगत पदक दिलाकर इतिहास रच दिया. कंपाउंड वर्ग के फाइनल में घरेलू स्टार स्टीफन हांसेन से हार के चलते उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा लेकिन वो विश्व चैंपियनशिप में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए.
भारत का पहला व्यक्तिगत पदक
एशियाई खेल 2014 की टीम स्पर्धा के गोल्ड मेडलिस्ट चौहान तीसरे सेट तक बराबर चल रहे थे लेकिन बीच में उन्होंने आठ और नौ का खराब स्कोर किया जिससे हांसेन ने तीन अंक की बढत बना ली, हांसेन ने 147.143 से जीत दर्ज की. भारत ने इसके साथ ही मौजूदा विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में अपने पहले व्यक्तिगत पदक के साथ खाता खोला. भारत को रविवार को दो और स्पर्धाओं में पदक की उम्मीद है. दीपिका कुमारी, रिमिल बुरिउली और लक्ष्मीरानी मांझी की टीम गोल्ड मेडल के मुकाबले में रूस से खेलेगी. लक्ष्मीरानी की नजरें एक और पदक पर होगी जो कांस्य पदक के प्लेऑफ मुकाबले में कोरिया की मिसुन चोइ का सामना करेगी.
इनपुट: भाषा