रियो ओलंपिक में भारत को पदक दिलाने वाली पीवी सिंधू, साक्षी मलिक को इस बार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इन दोनों के अलावा ओलंपिक में शानदार खेल दिखाने वाली जिमनास्ट दीपा करमाकर को भी ये सम्मान दिया जाएगा. पिस्टल निशानेबाज जीतू राय जीतू राय को भी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह पहला मौका है जब चार खिलाड़ियों को एक साथ खेल रत्न का पुरस्कार मिलेगा.
खेल मंत्रालय ने जीतू और दीपा के नाम पर पहले ही मुहर लगा दी थी, साक्षी का नाम कांस्य पदक और सिंधु का नाम रजत पदक जीतने के बाद इस लिस्ट में शामिल किया गया.
इस बार छह को द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया जाएगा, जबकि 15 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड देने का फैसला किया गया है.
इन्हें मिला अर्जुन अवॉर्ड
रजत चौहान, ललिता बाबर, सौरभ कोठारी, शिव थापा, अजिंक्य रहाणे, सुब्रता पॉल, मिस रानी, रघुनाथ वीआर, गुरप्रीत सिंह, अपूर्वी चंदेला, सौम्यजीत घोष, विनेश, अमित कुमार, संदीप सिंह मान और विरेंदर सिंह को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया.
#FLASH Arjuna Awards 2016 being awarded to 15 sportspersons, Ajinkya Rahane, Lalita Babar, Shiva Thapa & Apurvi Chandela amongst awardees.
— ANI (@ANI_news) August 22, 2016
इन्हें मिला द्रोणाचार्य अवॉर्ड
बिश्वेश्वर नंदी, प्रदीप कुमार, महावीर, नागापुरी रमेश, सागरमल दयाल, राजकुमार शर्मा को दिया जाएगा द्रोणाचार्य अवॉर्ड.
रियो में कमाल करने का मिला इनाम
गौरतलब है कि रियो ओलिंपिक में पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीता था, तो साक्षी मलिक ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था. इसके अलावा दीपा कर्मकार ने भी शानदार खेल दिखाया था. दीपा ने जिम्नास्टिक में इतिहास रचते हुए वॉल्ट स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल किया था. दीपा काफी कम अंतर से कांस्य पदक जीतने से चूक गई थीं. जीतू राय ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में अभिनव बिंद्रा के साथ जगह बनाई थी, लेकिन वह आठवें स्थान पर रहे थे.
29 अगस्त को खेल दिवस के मौके पर भारत के राष्ट्रपति ये पुरस्कार खिलाडियों को देंगे. खेल रत्न के अलावा अर्जुन, द्रोणाचार्य, ध्यानचंद और राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार भी इसी दिन दिए जाएंगे. खेल रत्न के साथ 7.5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा.