scorecardresearch
 

इस्तीफा देकर झमेले से बच नहीं सकते शुक्ला: ललित मोदी

ललित मोदी ने इंडियन प्रीमियर लीग के समूचे झमेले के लिये राजीव शुक्ला को दोषी ठहराते हुए कहा कि पद से इस्तीफा देकर वह अपनी गलतियों से बच नहीं सकते.

Advertisement
X
ललित मोदी
ललित मोदी

ललित मोदी ने इंडियन प्रीमियर लीग के समूचे झमेले के लिये राजीव शुक्ला को दोषी ठहराते हुए कहा कि पद से इस्तीफा देकर वह अपनी गलतियों से बच नहीं सकते.

Advertisement

मोदी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘राजीव शुक्ला, आपका इस्तीफा आपको आपकी गलतियों से बचा नहीं सकता. या तो स्वीकार करें कि आप रबर स्टैंप थे या साजिश में शामिल थे.’

उन्होंने कहा, ‘क्या राजीव शुक्ला का इस्तीफा उन्हें आईपीएल के झमेले से मुक्त करता है, नहीं. आप आईपीएल के अध्यक्ष थे. आपके सामने यह हुआ. या तो आप अक्षम हैं या साजिश में शामिल. कुछ भी हो, आपको दोष अपने सिर लेना ही होगा.’

मोदी ने यह भी कहा कि बीसीसीआई कार्यसमिति की रविवार को होने वाली आपात बैठक महज धोखा है और आमसभा की विशेष बैठक बुलाई जानी चाहिये थी. उन्होंने कहा, ‘एसजीएम से कम कुछ भी स्वीकार्य नहीं है. उसके लिये दबाव बनाना होगा.’

Advertisement
Advertisement