scorecardresearch
 

मुक्केबाज राम सिंह को पंजाब पुलिस ने बर्खास्त किया

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज राम सिंह को गुरुवार को पंजाब पुलिस ने बर्खास्त कर दिया. राम सिंह के पास से हाल ही में 130 करोड़ रुपये की कीमत की 26 किलो हेरोइन बरामद हुई थी.

Advertisement
X
राम सिंह
राम सिंह

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज राम सिंह को गुरुवार को पंजाब पुलिस ने बर्खास्त कर दिया. राम सिंह के पास से हाल ही में 130 करोड़ रुपये की कीमत की 26 किलो हेरोइन बरामद हुई थी.

Advertisement

पुलिस उप निरीक्षक सरबजीत सिंह को भी पुलिस ने इस मामले में बर्खास्त कर दिया है. पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने उप निरीक्षक सरबजीत सिंह के घर पर 26 मार्च की मध्यरात्रि छापा मारा और उनके घर से 2.6 किलो अफीम और एक किलो पाउडर और पैकिंग सामग्री बरामद होने का दावा किया.

प्रवक्ता ने कहा कि हेरोइन बरामदगी के मामले में जांच के दौरान पंजाब पुलिस के हेड कांस्टेबल और मुक्केबाज राम सिंह और अन्य की भूमिका पायी गयी है. फतेहगढ़ साहिब पुलिस द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट पर कमांडेंट सुशील कुमार ने राम सिंह को बर्खास्त कर दिया.

प्रवक्ता ने बताया कि सरबजीत के घर से एके-47 रायफल के खोखे और एक 12 बोर की बंदूक भी बरामद की गई है. सरबजीत के घर पर मौजूद लोग इनका लाइसेंस पेश नहीं कर सके. उसके घर से 11 मोबाइल फोन भी जब्त किये गये.

Advertisement

पुलिस का दावा है कि सरबजीत प्रवासी भारतीय अनूप सिंह कहलों और और जगदीश भोला के नेतृत्व में चलाये जा रहे गिरोह का सदस्य है. सरबजीत ने भोला की भागने और छिपने के लिए ठिकाने ढूंढने में मदद की थी.

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह का नाम भी इस मामले में सामने आया था. पुलिस का कहना है कि उसने विजेंदर के बाल और खून के नमूने लेने के लिये कानूनी प्रक्रिया शुरु कर दी है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Advertisement