विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया, उन्हें डैरेन सैमी की जगह टीम की कमान सौंपी गई. सैमी फिलहाल टी-20 टीम के कप्तान बने रहेंगे. अब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तीनों फॉरमेट के अलग-अलग कप्तान हो गए हैं.
8 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में दिनेश रामदीन टीम की कमान संभालेंगे. रामदीन 3 टी-20 और एक वनडे मैच में कैरेबियाई टीम की कप्तानी कर चुके हैं. सैमी जब आईपीएल-7 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने में व्यस्त हैं तब एक अखबार ने लिखा कि विकेटकीपर बल्लेबाज रामदीन को पहले ही कैरेबियाई चयनकर्ताओं की स्वीकृति मिल गई है.
सैमी को 2010 में कप्तान बनाया गया था. साल 2013 में उनकी जगह वनडे में आलराउंडर ड्वेन ब्रावो को कप्तानी सौंपी गई. वह हालांकि टेस्ट और टी-20 के टीम के कप्तान बने रहे लेकिन भारत और न्यूजीलैंड दौरे के बेहद खराब नतीजे उनकी नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाने लगे जबकि आलराउंडर के रूप में उनकी विफलता से भी उन्हें नुकसान हुआ.
सैमी ने ट्वीट करके रामदीन को बधाई दी है.
Congrats to Ramdin on being name test Captain. God's speed brother as u look to take us forward. Thanks to all for the support.
— Darren Sammy (@darrensammy88) May 9, 2014