scorecardresearch
 

चौथा वनडे: नई तकनीक से बनी रांची की पिच का रहेगा मैच में अहम रोल

रांची में पिच के क्यूरेटर एस. बी. सिंह का कहना है कि यहां की पिच सभी के लिए मददगार है, चाहे वो स्पिन गेंदबाजी हो या फिर तेज. उन्‍होंने बताया कि यहां गेंद बल्ले पर ठीक तरीके से आएगी, जिसका फायदा स्ट्रोक प्लेयर्स को भी मिलेगा.

Advertisement
X

रांची में पिच के क्यूरेटर एस. बी. सिंह ने 'आज तक वेब' को बताया है कि यहां की पिच सभी के लिए मददगार है, चाहे वो स्पिन गेंदबाजी हो या फिर तेज. उन्‍होंने बताया कि यहां गेंद बल्ले पर ठीक तरीके से आएगी, जिसका फायदा स्ट्रोक प्लेयर्स को भी मिलेगा.

Advertisement

पिच क्यूरेटर का मानना है की पिच बनाने में साइंटिफिक तरीकों का इस्तेमाल किया गया है और इस नई तकनीक से पिच का स्तर सुधारने में काफी मदद मिली है. दरअसल BCCI ने रिसर्च की बदौलत भारतीय मिट्टी के अनुरूप पिच बनाने की जो तकनीक इजाद की है उसका फायदा झारखण्ड को भी हो रहा है. वैसे, इसी तकनीक का इस्तेमाल चैम्पियंस लीग क्रिकेट और आईपीएल के मैचों के दौरान पिच बनाने में किया गया था.

उन्होंने कहा की रांची में अक्तूबर के महीने में ओस बहुत पड़ती है, लेकिन मैच एक घंटे पहले शुरू हो रहा है, ऐसे में इसका प्रभाव कम रहेगा. फिर भी ऐसी परिस्थिति आने पर उससे निपटने की पूरी तैयारी है. उनके मुताबिक, ओस को पूरी तरह से हटाया नहीं जा सकता है, लेकिन ये जरूर है कि तकनीक के माध्यम से इसका असर कम किया जा सकता है.

Advertisement

रांची में बुधवार को खेले जाने वाले चौथे एकदिवसीय मैच को लेकर देशभर के क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्सुकता है. दरअसल, इस सीरीज में अबतक खेले गए सभी मैच काफी रोमांचक रहे हैं. खासकर पिछले मैच में आखिरी समय में फाल्कनर ने जिस तरीके से आतिशी बल्लेबाजी कर टीम इंडिया से जीत छीनी थी उसके बाद माही की सेना काफी दबाब में है.

तीसरे एक दिवसीय मैच में विपरीत परिस्थितियों में बनाया गया माही का बेहतरीन नाबाद शतक इशांत शर्मा के एक महंगे ओवर के कारण बेकार साबित हुआ था. इसके बाद एक बार फिर से टीम इंडिया और खासतौर पर माही पर इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा.

इसके अलावा धोनी पर अपने होम टाउन में खेलने का अतिरिक्त दबाब भी होगा. दूसरी ओर, अबतक गेंदबाजी में फिसड्डी रही टीम इंडिया पर ये भी दबाव होगा कि गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन करें. ऐसे में पिच की भूमिका काफी अहम हो जाती है.

Advertisement
Advertisement