WWE के साल के पहले बड़े शो में दर्शकों को बड़ी फाइट का नजारा देखने को मिला. रेसलमेनिया के बाद WWE के सबसे बड़े इवेंट रॉयल रंबल में सुपरस्टार फाइटर रैंडी ऑर्टन 30 फाइटरों में से विजेता बनकर उभरे. जो लास्ट मैन स्टैंडिंग गेम में रोमन रिंग्स को हरा 30वें रॉयल रंबल के विजेता बने.
ऑर्टन ने मुकाबले में ब्लॉक लेज़नर, गोल्डबर्ग और अंडरटेकर जैसे दिग्गजों को पटखनी दी. मुकाबले में गोल्डबर्ग ने लेज़नर को बाहर किया, जिसके बाद अंडरटेकर ने गोल्डबर्ग को हराया. वहीं 30वें प्रतिद्वंदी के तौर पर उतरे रोमन रिंग्स ने क्रिस जैरिको और अंडरटेकर को बाहर किया.
वहीं सुपरस्टार जॉन सीना ने WWE वर्ल्ड चैंपियन बने. यह 16वीं बार है जब जॉन सीना ने यह खिताब जीता.
Congratulations to @JohnCena who has OFFICIALLY tied @RicFlairNatrBoy with 16 World Championship victories! https://t.co/9voh6glCYo pic.twitter.com/SNnbOXwdLQ
— WWE (@WWE) January 30, 2017
Congratulations to the WINNER of the 2017 #RoyalRumble Match... #TheViper @RandyOrton!!!! pic.twitter.com/YS7WCpmv7S
— WWE (@WWE) January 30, 2017