scorecardresearch
 

रंजन मदुगले ने बनाया रिकॉर्ड, 150 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने वाले पहले मैच रेफरी बने

यूं तो क्रिकेट के मैदान में अक्सर खिलाड़ी ही रिकॉर्ड बनाते और तोड़ते नजर आते हैं लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से ओवल में शुरू हुए पांचवें टेस्ट में मैच रेफरी की भूमिका निभा रहे श्रीलंका के रंजन मदुगले ने भी इस मैच के साथ एक शानदार कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.

Advertisement
X
रंजन मदुगले
रंजन मदुगले

यूं तो क्रिकेट के मैदान में अक्सर खिलाड़ी ही रिकॉर्ड बनाते और तोड़ते नजर आते हैं लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से ओवल में शुरू हुए पांचवें टेस्ट में मैच रेफरी की भूमिका निभा रहे श्रीलंका के रंजन मदुगले ने भी इस मैच के साथ एक शानदार कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. मदुगले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) मैच रेफरी पैनल के पहले ऐसे सदस्य बन गए हैं जिन्हें 150 टेस्ट मैचों में रेफरी की भूमिका निभाने का गौरव प्राप्त हुआ है.

Advertisement

श्रीलंका की ओर से मदुगले ने एक खिलाड़ी के तौर पर 1979 से 1988 के बीच 21 टेस्ट और 63 एकदिवसीय मैच खेले और क्रमश: 1,029 तथा 950 रन बनाए. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मदुगले ने रेफरिंग के क्षेत्र में उतरने का फैसला किया. रेफरी के तौर पर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच कराची में खेले गए टेस्ट मैच से की.

रेफरी के तौर पर 150 मैचों का आंकड़ा छूने वाले मदुगले ने कहा, "यह मेरे लिए सम्मान की बात है. मुझे गर्व है कि ऐसा करने वाला मैं पहला व्यक्ति हूं. मैंने हर टेस्ट मैच और श्रृंखला में समान दृष्टिकोण अपनाया है और पूरी दुनिया में काम करने के दौरान बहुत कुछ सीखा है. इस सफलता के लिए मैं अपने परिवार तथा मित्रों को भी धन्यवाद देता हूं. मैं आईसीसी को भी धन्यवाद देता हूं जिसने मेरा प्रोत्साहन किया.'

Advertisement

मदुगले को इस मौके पर बधाई देते हुए आईसीसी के सीनियर अंपायर और रेफरी प्रबंधक विंसे वान डेर बिज्ल ने कहा, 'मदुगले एक अनुभवी रेफरी हैं और खेल से जुड़ा हर शख्स उनका सम्मान करता है.'

Advertisement
Advertisement