जम्मू कश्मीर के आईपीएल टीम में पहले खिलाड़ी परवेज रसूल इस टी20 लीग में दूसरी पारी खेलने को तैयार हैं और मानते हैं कि उनकी टीम में मौजूद स्टार खिलाड़ियों से बतौर क्रिकेटर उनके विकास में मदद मिलेगी.
वर्ष 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 95 लाख रुपये में खरीदा था. इस आलराउंडर का मानना है कि टी20 टूर्नामेंट राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए बड़ा मंच है. रसूल ने कहा कि मेरा मानना है कि हर खिलाड़ी को उसे मिलने वाले मौके का फायदा उठाना चाहिए और आईपीएल निश्िचत रूप से अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच है.
रसूल ने कहा कि इइसके बहुत अधिक दर्शक हैं. पूरी दुनिया आपको देखती है और चयनकर्ता भी इस टूर्नामेंट पर निगाह लगाए रखते हैं. यह किसी भी युवा क्रिकेटर के लिए इस टी20 लीग में अपनी काबिलियत साबित करने का अच्छा मौका है.