scorecardresearch
 

वीरू को गेंदबाजी करने से वार्न को लगता था डर

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने स्वीकार किया है कि वह भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को गेंद कराना पसंद नहीं करते थे.

Advertisement
X
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने स्वीकार किया है कि वह भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को गेंद कराना पसंद नहीं करते थे.

Advertisement

वार्न ने कहा कि उन्हें सहवाग बल्लेबाजी करते हुए अच्छे लगते थे. श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज वार्न ने शुक्रवार को अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलने जा रहे सहवाग को इस मील के पत्थर के लिए बधाई दी.

वार्न ने ट्वीट किया है, 'सहवाग को 100वां टेस्ट खेलने के लिए बधाई. क्या शानदार खिलाड़ी हैं. मैं उन्हें बल्लेबाजी करते देखना पसंद करता था लेकिन अपनी गेंद पर उन्हें बल्ला चलाते नहीं देखना चाहता था.'

43 वर्षीय वार्न बतौर कमेंटेटर भारत पहुंचे हैं. वार्न को भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से मुम्बई में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच की कमेंट्री करनी है.

Advertisement
Advertisement