भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के उस विचार से सहमति जताई है, जिसमें टीम के ज्यादा व्यस्त वनडे रूटीन और टी20 मैच की खिलाफत की गई थी. शास्त्री ने कहा कि खेल के सीमित ओवर के प्रारूप के लिए वर्ल्ड कप को ज्यादा तरजीह देनी चाहिए.
सोमवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए शास्त्री ने कहा, 'अगर आप क्रिकेट को देखोगे, अगर आपके पास टी20 क्रिकेट नहीं होता, मैं कहूंगा कि टेस्ट क्रिकेट मर जाएगा. लोग यह महसूस नहीं करते. आप सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते और वनडे और टी20 नहीं खेलते. आप मुझसे 10 साल बाद बात करना. अर्थव्यवस्था खेल को जीवित रहने की अनुमति नहीं देगी.'