भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री इन दिनों अपनी हमशक्ल की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, शास्त्री की तरह दिखने वाला एक शख्स मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर कर रहा था. इसी तस्वीर को लेकर ट्विटर पर लोग रवि शास्त्री को ट्रोल करने लगे.
कर रहे फनी कमेंट्स
रवि शास्त्री के हमशक्ल की तस्वीर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स फनी कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर्स का कहना है कि बीसीसीआई ने दिवाली बोनस नहीं दिया है, इस वजह से रवि शास्त्री जनरल कोच में सफर कर रहे हैं.
वहीं एक अन्य यूजर्स ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है कि जब विराट कोहली क्रिकेट टीम के कप्तान नहीं रहेंगे तब रवि शास्त्री का ऐसा हाल होगा.
Ravi shastri when virat kohli not in team.. pic.twitter.com/RmyetHNNOs
— Aniket kulkarni 🚩 (@Aniket_0810) November 4, 2018
सोशल मीडिया के एक धुरंधर के मुताबिक विराट कोहली ने रवि शास्त्री को पार्टी में न्यौता नहीं दिया है, इस वजह है वह नाराज हैं.
When Virat Kohli forgot to invite Ravi Shastri in Drinks Party#HappyBirthdayVirat 🎂🎁 pic.twitter.com/FLEsRU7ajC
— Tamma Tamma Loge (@Gujju_CA) November 5, 2018
एक यूजर का कहना है कि जब रोहित शर्मा टीम इंडिया के नियमित कप्तान बन जाएंगे तो रवि शास्त्री का ऐसा रिएक्शन रहेगा.
Ravi shastri if rohit becomes permanent captain 😂😂😂#MakeRohitIndianCaptain pic.twitter.com/iKP5WOjCJL
— R E B E L (@Gadhvilaxman) November 4, 2018
वहीं एक यूजर का कहना है कि 2019 विश्वकप के बाद रवि शास्त्री का हाल ऐसा होगा.
Ravi Shastri before Worldcup2019
Ravi Shastri after Worldcup2019. pic.twitter.com/cq0K4pwf7W
— 🐿 (@theesmaarkhan) November 4, 2018
हालांकि कई यूजर्स रवि शास्त्री की हमशक्ल को देखकर हैरान भी हैं.
पहले भी आ चुके हैं निशाने पर
यह पहली बार नहीं है जब रवि शास्त्री सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए हैं. इससे पहले भी कई ऐसे मौके आए हैं जब सोशल यूजर्स ने चुटकी ली हैं. हाल ही में अपने से करीब 20 साल छोटी बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर से डेट की अफवाहों की वजह से भी वह लोगों के निशाने पर थे. बता दें कि बीते सितंबर महीने में मीडिया में यह खबर चली थी कि 36 साल की एक्ट्रेस निमरत कौर का रवि शास्त्री के साथ दो साल से रिलेशन है. हालांकि बाद में रवि शास्त्री और निमरत कौर ने इस खबर का खंडन किया था.