scorecardresearch
 

रवि शास्त्री की रिपोर्ट तय करेगी धोनी का भविष्य!

इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे? 2015 वर्ल्ड कप तक डंकन फ्लेचर ही टीम के कोच होंगे? इन सवालों का जवाब टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा.

Advertisement
X
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ डंकन फ्लेचर
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ डंकन फ्लेचर

इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे? 2015 वर्ल्ड कप तक डंकन फ्लेचर ही टीम के कोच होंगे? इन सवालों का जवाब टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा. खबर है कि इन दिनों खिलाड़ियों और टीम मैनजमेंट पर हर पर नजर रखने वाले रवि शास्त्री भारत लौटने के बाद बीसीसीआई को एक रिपोर्ट सौपेंगे. इस रिपोर्ट के आधार पर कई लोगों का भविष्य तय होगा, जिसमें कप्तान धोनी और कोच फ्लेचर भी शामिल हैं. यह खबर अंग्रेजी अखबार द इंडियन टाइम्स ने दी है.

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-1 की शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने बीच दौरे में रवि शास्त्री को टीम डायरेक्टर नियुक्त कर दिया. वहीं बॉलिंग कोच जो डावेस और फिल्डिंग कोच ट्रेवर पेनी को छुट्टी भेज दिया गया. संजय बांगर, बी अरुण और आर श्रीधर स्पोर्ट स्टाफ के तौर पर टीम के साथ जु़ड़ गए.

अखबार को एक बीसीसीआई अधिकारी ने जानकारी दी है कि शास्त्री की रिपोर्ट बेहद भूमिका अहम निभाएगी. क्योंकि यह विस्तृत ब्योरा होगा. फ्लेचर की भूमिका से लेकर महेंद्र सिंह की कप्तानी तक. टीम में मूड कैसा है और बेहतर नतीजों के लिए और क्या किया जा सकता है? हम शास्त्री से एक ईमानदार रिपोर्ट की उम्मीद कर रहे हैं. यह रिपोर्ट टीम से जुड़े कई लोगों का भविष्य तय करेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement