scorecardresearch
 

रवि शास्त्री के टिप्स से अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदल पाया: अजिंक्य रहाणे

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा रन बना चुके भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री की जमकर तारीफ की.

Advertisement
X
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा रन बना चुके भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री की जमकर तारीफ की. रहाणे ने कहा कि उनके तकनीकी ज्ञान से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का भाग्य बदल गया है.

Advertisement

सुरेश रैना और शिखर धवन पहले ही इस पूर्व भारतीय ऑलराउंडर की तारीफ के पुल बांध चुके हैं और अब रहाणे ने कहा कि शास्त्री के टिप्स की वजह से वह पिछले मैच में अच्छी शुरुआत को सेंचुरी में तब्दील करने में सफल रहे.

रहाणे ने पांचवें वनडे से पहले कहा, 'मैं अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहा था, जिससे टीम पर असर पड़ रहा था. रवि शास्त्री इस दौरान बेहद मददगार रहे. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं जैसा खेल रहा हूं वैसा ही खेलता रहूं. उन्होंने 40 और 50 के बीच थोड़ा अधिक ध्यान देने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि एक बार जब आप 50 पार कर जाते हो तो फिर अपनी सहज प्रवृति से खेलना शुरू कर दोगे.'

उन्होंने कहा, 'मैं पहले दो मैचों (कार्डिफ और नॉटिंघम) 45 और 41 रन बनाकर आउट हुआ. इससे मैं काफी आहत हुआ क्योंकि अगर आप इस तरह के आक्रमण के सामने बेहतर परिस्थितियों में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हो और अगर आप बड़ा स्कोर बनाते हो तो यह मेरे और टीम के मनोबल के लिए अच्छा होता है.'

Advertisement

रहाणे ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि वह जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे. उन्होंने कहा, 'मुझे अंदर से महसूस हो रहा था कि मैं जल्द ही बड़ी पारी खेलूंगा. जब आप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे होते हो तो बहुत अधिक नहीं सोचते. मैं केवल इस बारे में सोच रहा था कि 40 और 50 के बीच अतिरिक्त ध्यान कैसे लगाऊं और मैच से पहले इस चरण के लिए मैं कैसे तैयारी करूं. यह केवल माइंड गेम था.'

उन्होंने कहा, 'जैसा मैंने कहा कि रवि ने मुझे बताया कि अगले दस रन अहम होंगे. जब मैं 40 रन के पार पहुंचा मैंने पूरी तरह से एकाग्र होने पर अपनी ताकत लगा दी. फिर जैसे ही मैंने पचासा पूरा किया मैं फिर से अपने नैसर्गिक खेल पर लौट आया.'

Advertisement
Advertisement