क्या वेस्टइंडीज के भारत दौरे के बाद सचिन तेंदुलकर क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं? इसे लेकर कयासों का बाजार गर्म है.
दरअसल, बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला का इंतजाम किया है जिससे अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि ऐसा तेंदुलकर को घरेलू सरजमीं पर 200 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल करने का मौका देने और उन्हें भव्य विदाई देने के लिए किया गया है.
हालांकि, इन कयासों के बीच पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने दावा किया है कि सचिन संन्यास नहीं लेने वाले. इस साल तो दूर वे अगले साल लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट खेलते नजर आएंगे.
दिलीप सरदेसाई मेमोरियल लेक्चर में रवि शास्त्री ने कहा, 'सचिन इतनी आसानी से क्रिकेट को अलविदा नहीं कहेंगे. वे अगले साल इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर भी नजर आएंगे.'
गौरतलब है कि संन्यास के बारे में सचिन ने भी कहा है कि वे फिलहाल इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘जल्दबाजी की क्या जरूरत है. मेरा एक फॉर्मूला रहा है, काफी आगे के बारे में मत सोचो. मैं अपने करियर में इसी तरह चला हूं.’