scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप 2015 तक टीम इंडिया के डायरेक्टर बने रहेंगे रवि शास्त्री, डंकन फ्लेचर भी बने रहेंगे कोच

बीसीसीआई ने रवि शास्त्री को वर्ल्ड कप 2015 तक टीम इंडिया का डायरेक्टर बना दिया है, वहीं डंकन फ्लेचर भी अपना पद बरकरार रखने में कामयाब रहे. शुक्रवार को बीसीसीआई की वर्किंग कमिटी की मीटिंग में ये फैसला लिया गया.

Advertisement
X
रवि शास्त्री
रवि शास्त्री

बीसीसीआई ने रवि शास्त्री को वर्ल्ड कप 2015 तक टीम इंडिया का डायरेक्टर बना दिया है, वहीं डंकन फ्लेचर भी अपना पद बरकरार रखने में कामयाब रहे. शुक्रवार को बीसीसीआई की वर्किंग कमिटी की मीटिंग में ये फैसला लिया गया.

Advertisement

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के टेस्ट सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद रवि शास्त्री को टीम का डायरेक्टर नियुक्त किया गया था, जबकि संजय बांगर, भारत अरुण और आर श्रीधर को सपोर्ट स्टाफ के तौर पर टीम से जोड़ा गया था.

इस बदलाव के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-1 से पटखनी दी थी. इस बैठक में बताया गया कि बीसीसीआई की आम सालाना बैठक 20 नवंबर को की जाएगी. बीसीसीआई की आम सालाना बैठक और नए चुनाव इसी महीने के आखिर में होने थे, क्योंकि श्रीनिवासन का तीसरा कार्यकाल 29 सितंबर को समाप्त हो रहा है. वार्षिक आम सभा की बैठक बुलाने के लिए कार्यसमिति को 14 दिन पहले नोटिस जारी करना होता है.

Advertisement
Advertisement