ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर बल्लेबाजी पैडों पर अनुमति से ज्या लोगो लगाने के कारण आईसीसी आचार संहिता का उल्लघंन करने पर जुर्माना लगाया गया. जुर्माने के तौर पर उन्हें अपनी मैच फीस का दस फीसदी भाग गंवाना होगा.
आईसीसी के एक बयान के अनुसार, 'अश्विन ने अपने पैड्स की पट्टी पर अनुमति से अधिक निर्माताओं के चार लोगो लगाए और मैदान पर खेलने के लिए उतरे.'
आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा लेवल-1 चार्ज और प्रस्तावित आरोपों को अश्विन ने स्वीकार कर लिया. मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना, मैरिस एरासमस और तीसरे अंपायर विनीत कुलकर्णी यह मामला मैच रेफरी के सामने लाए थे.