अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रिवचंद्रन अश्विन ने फरवरी में शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ (महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी)' पुरस्कार जीत लिया है. इस रेस में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और वेस्टइंडीज के नए बल्लेबाजी सनसनी काइल मायर्स भी शामिल थे.
34 साल के अश्विन ने इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेले, जिसमें चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में गेंद से कमाल करने के साथ उन्होंने 106 रन बनाए थे. उन्होंने अहमदाबाद में तीसरे टेस्ट में अपने विकेटों की संख्या को 400 के पार पहुंचा दिया.
24 wickets in February 📈
— ICC (@ICC) March 9, 2021
A match-defining hundred vs England 💥
ICC Men's Player of the Month ✅
Congratulations, @ashwinravi99! pic.twitter.com/FXFYyzirzK
अश्विन कुल 176 रन बनाने के साथ 24 विकेट लेकर पुरुष वर्ग में फरवरी महीने के अवॉर्ड के हकदार बने. महिला वर्ग में इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट ने यह पुरस्कार जीता है. ब्यूमोंट ने इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों में तीन अर्धशतकीय पारी खेल कुल 231 रन बनाए थे.
Three ODIs in February. 231 runs. 231 average 🤯
— ICC (@ICC) March 9, 2021
She's the new number 1️⃣ women's ODI batter and now @Tammy_Beaumont has another individual accolade to her name 🌟
Congratulations, Tammy! 👏 pic.twitter.com/770bgYCr7v
अश्विन के हरफनमौला खेल से भारतीय टीम टेस्ट सीरीज को 3-1 से जीत कर आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह पक्की की.
अश्विन के साथ इस सूची में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (333 रन और छह विकेट) और वेस्टइंडीज के पदार्पण कर रहे खिलाड़ी काइल मायर्स को नामांकन मिला था. मायर्स ने बांग्लादेश के साथ सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 210 रन बनाए थे, जिससे उनकी टीम ने 395 रन के बड़े लक्ष्य को हासिल किया था.
आईसीसी वोटिंग अकादमी के सदस्य इयान बिशप ने अश्विन के प्रदर्शन पर कहा, ‘अश्विन लगातार विकेट चटकाने में सफल रहे, जिससे भारतीय टीम अहम सीरीज में अपना दबदबा बना सकी. दूसरे टेस्ट में उनकी शतकीय पारी काफी अहम थी क्योंकि वह ऐसे समय आई थी, जब इंग्लैंड की टीम मैच में वापसी कर रही थी,’
हर महीने दिए जाने वाले इन पुरस्कारों के लिए नामांकित खिलाड़ियों में विजेताओं का चयन वोटिंग अकादमी करती है, जिसमें क्रिकेट जगत के जाने माने सदस्यों को जगह मिली है. इसमे वरिष्ठ पत्रकार, पूर्व खिलाड़ी, प्रसारणकर्ता और आईसीसी हॉल आफ फेम के कुछ सदस्य शामिल हैं.