इंग्लैंड के खिलाफ जारी इनवेस्टेक टेस्ट सीरीज में भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की वापसी हो सकती है. वेबसाइट 'क्रिकइंफो' ने गुरुवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफोर्ड में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में अश्विन की वापसी को लेकर संभावना जताई है. वेबसाइट ने यह खबर टीम इंडिया की अभ्यास सत्र के दौरान चल रही तैयारी के आधार पर दी है.
वेबसाइट ने अश्विन की वापसी की बात तो की है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया है कि टीम में उनकी वापसी किसके स्थान पर होगी. सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने जहां सीरीज में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है, वहीं शिखर धवन अब तक छह पारियों में असफल रहे हैं. रोहित शर्मा ने भी कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन उन पर टीम से बाहर किए जाने की तलवार लटकती नहीं दिख रही है.
लचर प्रदर्शन करने वालों की लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी शामिल है. लेकिन लगातार असफल रहने के बावजूद कोहली से काफी उम्मीदें हैं. चेतेश्वर पुजारा ने भी टीम में बने रहने लायक प्रदर्शन किया है. ऐसे में सबसे अधिक खतरा धवन पर ही नजर आ रहा है. दूसरी ओर, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के टखने में लगी चोट भी चिंता का कारण है. हालांकि भुवनेश्वर ने नेट पर जमकर पसीना बहाया है.
इससे इतर डेब्यू मैच में आकर्षित करने में नाकाम रहे पंकज सिंह की जगह वरुण एरॉन को टीम में शामिल किया जा सकता है. लॉर्ड्स में शानदार गेंदबाजी से जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चौथे टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे.