ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर में सातवें एक दिवसीय क्रिकेट मैच में शेन वाटसन के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने वाले भारतीय हरफनमौला रवींद्र जडेजा पर उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
यह घटना 29वें ओवर में हुई जब जडेजा ने आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.1. 4 का उल्लंघन किया जो अंतरराष्ट्रीय मैच में ऐसी भाषा के इस्तेमाल या भाव भंगिमा से संबंधित है जो अपमानजनक, अश्लील या आक्रामक हो.
\मैच के बाद जडेजा ने अपनी गलती स्वीकार की और मैच रैफरी एंडी पायक्राफ्ट द्वारा दी गई सजा स्वीकार कर ली.