भारत के बायें हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर के आउट होने पर जरूरत से ज्यादा जश्न मनाने और बल्लेबाज को पवेलियन लौटने का इशारा करने के लिये पाकिस्तानी अंपायर अलीम दार ने चेतावनी दी.
जडेजा ने चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के सातवें ओवर में वार्नर को पगबाधा आउट किया. अंपायर रिचर्ड केटेलबोरोग की उंगली उठते ही जडेजा खुशी में उछलने लगे. इसके बाद उन्होंने वार्नर को पवेलियन लौटने का इशारा भी किया.
स्क्वायर लेग पर खड़े अंपायर दार को जडेजा की हरकत खेल भावना के विपरीत लगी और उन्होंने बाकायदा इस स्पिनर को चेतावनी भी दी. तब सचिन तेंदुलकर भी वहां पहुंच गये और दार ने उन्हें भी जडेजा को समझाने के लिये कहा. इसके बाद तेंदुलकर ने जडेजा से बात की.
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को जडेजा और वार्नर की आपस में झड़प हुई थी. तब भी दोनों टीमों के कप्तानों के अलावा दोनों अंपायरों को हस्तक्षेप करना पड़ा था.