विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजेर्स बेंगलुरु ने आईपीएल सीजन 13 का जीत के साथ आगाज किया है और सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से मात दी है. हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए जबकि युजवेंद्र चहल ने RCB के लिए सबसे ज्यादा विकेट 3 झटके. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 163 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट दिया. जवाब में हैदराबाद की टीम 19.4 ओवर में 153 रनों पर ऑलआउट हो गई.
That's that from Match 3 in Dubai as the @RCBTweets win by 10 runs.#Dream11IPL #SRHvRCB pic.twitter.com/UyNWfkq4pz
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020
19 ओवर के बाद: सनराइजर्स हैदराबाद टीम का स्कोर 146 रन पर 9 विकेट है. संदीप शर्मा (3 रन) और टी नटराजन (2 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (युजवेंद्र चहल 3 विकेट, नवदीप सैनी 2 विकेट, शिवम दुबे 2 विकेट).
18 ओवर के बाद: सनराइजर्स हैदराबाद टीम का स्कोर 142 रन पर 8 विकेट है. संदीप शर्मा (1 रन) और मिशेल मार्श (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (युजवेंद्र चहल 3 विकेट, नवदीप सैनी 2 विकेट, शिवम दुबे 1 विकेट).
16 ओवर के बाद: सनराइजर्स हैदराबाद टीम का स्कोर 127 रन पर 4 विकेट है. प्रियम गर्ग (11 रन) और अभिषेक शर्मा (5 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (युजवेंद्र चहल 3 विकेट)
TWO in TWO for Chahal!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020
Bairstow and Vijay Shankar depart.
Live - https://t.co/iJSJnKDLto #Dream11IPL #SRHvRCB pic.twitter.com/Twm16xKCtJ
15 ओवर के बाद: सनराइजर्स हैदराबाद टीम का स्कोर 121 रन पर 2 विकेट है. प्रियम गर्ग (10 रन) और जॉनी बेयरस्टो (61 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (युजवेंद्र चहल 1 विकेट)
14 ओवर के बाद: सनराइजर्स हैदराबाद टीम का स्कोर 108 रन पर 2 विकेट है. प्रियम गर्ग (3 रन) और जॉनी बेयरस्टो (56 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
FIFTY!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020
A well made half-century for @jbairstow21. His 3rd in IPL.#Dream11IPL #SRHvRCB pic.twitter.com/cXpfvOqw1Q
12 ओवर के बाद: सनराइजर्स हैदराबाद टीम का स्कोर 89 रन पर 2 विकेट है. प्रियम गर्ग (0 रन) और जॉनी बेयरस्टो (43 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
Chahal gets the key breakthrough and Pandey departs.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020
What do you reckon is in store for the two teams?#Dream11IPL #SRHvRCB pic.twitter.com/suv5kKRamT
10 ओवर के बाद: सनराइजर्स हैदराबाद टीम का स्कोर 78 रन पर 1 विकेट है. मनीष पांडे (32 रन) और जॉनी बेयरस्टो (39 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
9 ओवर के बाद: SRH का स्कोर 72 रन पर 1 विकेट है. मनीष पांडे (29 रन) और जॉनी बेयरस्टो (35 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
50-run partnership comes up between @jbairstow21 & @im_manishpandey.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020
Live - https://t.co/iJSJnKDLto #Dream11IPL #SRHvRCB pic.twitter.com/s7tuUz50F7
7 ओवर के बाद: SRH का स्कोर 55 रन पर 1 विकेट है. मनीष पांडे (27 रन) और जॉनी बेयरस्टो (20 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
6 ओवर के बाद: SRH का स्कोर 48 रन पर 1 विकेट है. मनीष पांडे (20 रन) और जॉनी बेयरस्टो (20 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
5 ओवर के बाद: SRH का स्कोर 40 रन पर 1 विकेट है. मनीष पांडे (18 रन) और जॉनी बेयरस्टो (14 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
3 ओवर के बाद: SRH का स्कोर 25 रन पर 1 विकेट है. मनीष पांडे (7 रन) और जॉनी बेयरस्टो (10 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
2 ओवर के बाद: SRH का स्कोर 18 रन पर 1 विकेट है. मनीष पांडे (0 रन) और जॉनी बेयरस्टो (10 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 163 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट दिया. बेंगलुरु की तरफ से देवदत्त पड्डीकल ने सर्वाधिक 56 जबकि एबी डिविलियर्स ने 51 रन बनाए.
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020
The #RCB have put up a total of 163/5 on the board.
Will the @SunRisers chase this down?#Dream11IPL #SRHvRCB pic.twitter.com/tFzIgGZC2F
19 ओवर के बाद: RCB का स्कोर 155 रन पर 3 विकेट है. शिवम दुबे (7 रन) और एबी डिविलियर्स (44 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
18 ओवर के बाद: RCB का स्कोर 141 रन पर 3 विकेट है. शिवम दुबे (6 रन) और एबी डिविलियर्स (31 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
17 ओवर के बाद: RCB का स्कोर 132 रन पर 3 विकेट है. शिवम दुबे (2 रन) और एबी डिविलियर्स (26 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
RCB के कप्तान विराट कोहली (14) को टी नटराजन ने राशिद खान के हाथों कैच आउट करा दिया. 15.5 ओवर के बाद RCB का स्कोर 123/3.
A dream debut for Natarajan as he picks up the wicket of #RCB Skipper.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020
Live - https://t.co/iJSJnKDLto #Dream11IPL #SRHvRCB pic.twitter.com/0j9fwXdHfR
15 ओवर के बाद: RCB का स्कोर 116 रन पर 2 विकेट है. विराट कोहली (13 रन) और एबी डिविलियर्स (13 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
11.1 ओवर में अभिषेक शर्मा ने एरॉन फिंच (29) को LBW आउट करते हुए RCB को दूसरा झटका दे दिया. 11.1 ओवर के बाद RCB का स्कोर 90/2.
देवदत्त पडीक्कल (56) को विजय शंकर ने बोल्ड करते हुए RCB को पहला झटका दे दिया. 11 ओवर के बाद RCB का स्कोर 90/1.
How's that for a maiden IPL FIFTY!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020
Devdutt Padikkal brings up his half-century off 36 deliveries.
Live - https://t.co/iJSJnKDLto #Dream11IPL #SRHvRCB pic.twitter.com/smZDH0acDe
10 ओवर के बाद: RCB का स्कोर 86 रन पर 0 विकेट है. एरॉन फिंच (28 रन) और देवदत्त पडीक्कल (53 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
8 ओवर के बाद: RCB का स्कोर 64 रन पर 0 विकेट है. एरॉन फिंच (17 रन) और देवदत्त पडीक्कल (43 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
देवदत्त पडीक्कल ने आरसीबी को तेज शुरुआत दिलवाई है. 6 ओवर में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान पर 53 रन है. देवदत्त अबतक 26 गेंदों में 7 चौकों के साथ 37 रन बना चुके हैं.
5 ओवर के बाद: RCB का स्कोर 48 रन पर 0 विकेट है. एरॉन फिंच (10 रन) और देवदत्त पडीक्कल (34 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
A steady start for the @RCBTweets in their first outing in #Dream11IPL.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020
After 5 overs, the scoreboard reads 48/0 https://t.co/iJSJnKDLto #SRHvRCB pic.twitter.com/xMNMZL8sQe
फिंच के आने से बेंगलुरु की बल्लेबाजी को मजबूती मिली है. युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल से भी उम्मीदें काफी हैं.
4 ओवर के बाद: RCB का स्कोर 32 रन पर 0 विकेट है. एरॉन फिंच (2 रन) और देवदत्त पडीक्कल (29 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
2 ओवर के बाद: RCB का स्कोर 13 रन पर 0 विकेट है. एरॉन फिंच (0 रन) और देवदत्त पडीक्कल (12 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
1 ओवर के बाद: RCB का स्कोर 2 रन पर 0 विकेट है. एरॉन फिंच (0 रन) और देवदत्त पडीक्कल (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद
1. डेविड वॉर्नर (कप्तान), 2. जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), 3. मनीष पांडे, 4. विजय शंकर, 5. प्रियम गर्ग, 6. अभिषेक शर्मा, 7. मिशेल मार्श, 8. राशिद खान, 9. भुवनेश्वर कुमार, 10. टी नटराजन, 11. संदीप शर्मा
Our line-up for the season opener is here 💪#SRHvRCB #OrangeArmy #KeepRising #Dream11IPL pic.twitter.com/9d6Xyol7Ru
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 21, 2020
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
1. एरॉन फिंच, 2. देवदत्त पडिक्कल, 3. विराट कोहली (कप्तान), 4. एबी डिविलियर्स, 5.जोश फिलिप (विकेटकीपर), 6.शिवम दुबे, 7.वॉशिंगटन सुंदर, 8. उमेश यादव, 9. नवदीप सैनी, 10. डेल स्टेन, 11. युजवेंद्र चहल
Ladies and gentlemen, here is tonight’s entertainment! 🔥🔥
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 21, 2020
Sunrisers Hyderabad have won the toss and have put us to bat first. 💥#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL pic.twitter.com/NfvdoOoGTl
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजेर्स बेंगलुरु को बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
#SRH Captain @davidwarner31 wins the toss and elects to field first against #RCB.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020
Follow the game here - https://t.co/iJSJnKDLto #Dream11IPL #SRHvRCB pic.twitter.com/wpGvBhG7BK
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, मिशेल मार्श, विराट सिंह, विजय शंकर, संदीप शर्मा, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, शाहबाज नदीम, बिली स्टेनलेक, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, प्रियम गर्ग, संदीप बवानाका, अब्दुल समद, फैबियन एलन और संजय यादव.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): एरॉन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत मान, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, इसुरू उदाना, मोईन अली, जोश फिलिप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
आरसीबी के पास भी स्पिन गेंदबाजी में अच्छा विकल्प है. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल फिर से महत्वपूर्ण होंगे, जिन्हें वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, एडम जाम्पा और मोईन अली जैसे अनुभवी गेंदबाजो का साथ मिलेगा. आरसीबी ने पिछले सत्र में आखिरी ओवरों में काफी रन लुटाए थे और टीम ने उस कमजोर कड़ी को खत्म करने की कोशिश करेगी. फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीकी हरफनमौला क्रिस मॉरिस को टीम में शामिल किया है.
टीम की गेंदबाजी इकाई में हालांकि ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है और भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे जहां उन्हें संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और बासिल थम्पी जैसे गेंदबाजों का साथ मिलेगा. टीम में टी20 प्रारूप के शीर्ष गेंदबाज माने जाने वाले राशिद खान के अलावा हरफनमौला मोहम्मद नबी भी हैं, जो कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में शानदार लय में थे. टीम में बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम भी हैं.
सनराइजर्स के लिए निचले क्रम की बल्लेबाजी कमजोर कड़ी सबित हो सकती है. फ्रेंचाइजी ने विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग और अब्दुल समद जैसे युवा बल्लेबाजों पर भरोसा जताया है और उम्मीद है कि इनमें से कोई खिलाड़ी मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करेगा.
दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर ने तीन बार टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप (सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले) हासिल की है और उनकी कप्तानी में टीम 2016 में चैम्पियन बनी थी. वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो टूर्नामेंट की खतरनाक सलामी जोड़ियों में से एक है. पिछले सत्र में आरसीबी के खिलाफ इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड (आईपीएल) रनों की साझेदारी की थी.
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन (177 मैचों में 5412 रन) बनाने कोहली का विश्व की सबसे लुभावनी टी20 लीग में खिताब जीतने का सपना तभी पूरा होगा, जब टीम हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करेगी. पहले से ही बड़े खिलाड़ियों से भरी टीम में ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच के आने से बल्लेबाजी और मजबूत हुई है. युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल से भी उम्मीदें काफी हैं.
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो RCB और SRH के बीच 14 मुकाबले (2013-2019) हो चुके हैं, जिनमें से 6 में बेंगलुरु ने बाजी मारी, जबकि 7 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत हासिल की. एक मैच टाई रहा (2013 सीजन में सनराइजर्स ने टाई मैच को सुपर ओवर में जीता था).
The moment we’ve all been waiting for is here. RCB take on SRH in our 1st fixture of the #Dream11IPL at the Dubai International Stadium. 🙌🏻
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 21, 2020
Are you ready, 12th Man Army? 😎#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers pic.twitter.com/QH6yLFRJ2S
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL सीजन 13 का तीसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.