scorecardresearch
 

राजस्‍थान पर जीत के बाद बोले धोनी, विकेट धीमा होने से फायदा मिला

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि राजस्थान रॉयल्‍स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान दूसरी पारी में विकेट थोड़ा धीमा हो गया था जिसका उनकी टीम को फायदा मिला.

Advertisement
X
बैटिंग करते जडेजा
बैटिंग करते जडेजा

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि राजस्थान रॉयल्‍स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान दूसरी पारी में विकेट थोड़ा धीमा हो गया था जिसका उनकी टीम को फायदा मिला. धोनी ने बुधवार रात यहां अपनी टीम की सात विकेट से जीत के बाद कहा, ‘आखिरी कुछ ओवर बहुत उत्साहजनक थे. इसके अलावा यह कुल मिलाकर अच्छा मैच था. दूसरी पारी में विकेट थोड़ा धीमा हो गया था जिसके कारण उन्हें मुश्किल हुई. ईश्वर पांडे ने इस विकेट पर अच्छी लेंथ से गेंदबाजी की और उन्हें बाकी गेंदबाजों ने बढ़िया सहयोग दिया.’

Advertisement

चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 140 रन ही बना पायी लेकिन रॉयल्‍स इसके जवाब में 133 रन पर आउट हो गया. धोनी ने कहा, ‘ड्वेन स्मिथ ने जिस विकेट पर बल्लेबाजी की वह अलग तरह का विकेट था. लेकिन बाद में इसमें अधिक उछाल हो गयी थी जिससे रन बनाना मुश्किल हो गया था.’

रॉयल्स के कप्तान शेन वाटसन ने इस हार को बेहद निराशाजनक करार दिया और कहा कि उनकी टीम को एक अच्छी भागीदारी की जरूरत थी. वाटसन ने कहा, ‘यह हार बहुत निराशाजनक है. हमें एक अच्छी साझेदारी की दरकार थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. उनकी मजबूत बल्लेबाजी के सामने हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया.’ उन्होंने कहा कि कुछ बल्लेबाजों ने गैरजिम्मेदाराना शाट लगाकर अपने विकेट गंवाये.

जडेजा बने मैन ऑफ द मैच
रविंद्र जडेजा को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने नाबाद 36 रन बनाने के अलावा 33 रन देकर चार विकेट भी लिये. उन्होंने कहा कि इस विकेट पर उन्होंने बल्लेबाजी के बजाय गेंदबाजी का अधिक लुत्फ उठाया. जडेजा ने कहा, ‘गेंदबाजी करने में अधिक मजा आया. जब मैं बल्लेबाजी के लिये गया तो स्थिति नाजुक थी. इसलिए मैं आखिर तक टिके रहना चाहता था और सौभाग्य मैं ऐसा करने में सफल रहा. विकेट काफी धीमा था और गेंद टर्न भी ले रही थी. इसलिए मैंने सही एरिया में गेंद की. हम जानते थे कि 140 के स्कोर का बचाव किया जा सकता है.’

Advertisement
Advertisement