जेरेथ बाले के चार गोल की मदद से रीयाल मैड्रिड ने रायो वालेकानो को 10-2 से हरा दिया जिससे ला लिगा फुटबॉल चैम्पियनशिप में बार्सिलोना और एटलेटिको मैड्रिड से अब वह सिर्फ दो अंक पीछे है.
टूर्नामेंट के 55 साल के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने 10 गोल किए हैं.
शुरुआत में 2-1 से पिछड़ने के बाद नौ खिलाड़ियों के साथ खेलने को मजबूर वालेकानो की टीम के खिलाफ गारेथ बाले ने चार, करीम बेंजेमा ने तीन जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक गोल किए.
एटलेटिको ने शीर्ष पर अकेले काबिज होने का मौका गंवा दिया जब उसे मालागा में एक गोल से हार का सामना करना पड़ा.
बार्सिलोना को अभी एक मैच खेलना है जिसने रिवर प्लेट को 3-0 से हराया था.
इनपुटः भाषा