scorecardresearch
 

मेड्रिड, बार्सिलोना का मैच बटोरेगा सबसे ज्यादा सुर्खियां

इस सप्ताह रियल मेड्रिड और एफसी बार्सिलोना के बीच होने वाला फुटबॉल मैच सिर्फ स्पेन में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में सुर्खियां बटोरेगा.

Advertisement
X

इस सप्ताह रियल मेड्रिड और एफसी बार्सिलोना के बीच होने वाला फुटबॉल मैच सिर्फ स्पेन में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में सुर्खियां बटोरेगा.

Advertisement

पेरिस में 13 नवंबर को हुए आतंकवादी हमलों के बाद इस मैच के लिए कड़े सुरक्षा इंतजामात किए गए हैं, लेकिन इससे मैच देखने स्टेडियम में आने वाले 78,000 समर्थकों में कोई कमी नहीं होगी.

बीबीवीए लीग सूची में बार्सिलोना 27 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि रियल मेड्रिड 24 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. शनिवार को होने वाले मुकाबले में अगर मेड्रिड जीत दर्ज करने में कामयाब होता है, तो वह लीग सूची में बार्सिलोना को पछाड़ते हुए शीर्ष पर पहुंच जाएगा.

स्पेन में मेड्रिड और बार्सिलोना के साथ-साथ कई अन्य और मुकाबले भी होंगे. रविवार को लीग सूची में 13 अंकों के साथ 13वें स्थान पर काबिज इस्पेनॉल का मुकाबला 9 अंकों के साथ 17वें स्थान पर स्थित मलागा से होगा. दूसरी ओर, पांचवें स्थान पर काबिज विला रियल का मुकाबला एबर से होगा.

Advertisement

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement