scorecardresearch
 

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस शानदार जीत के कारण

वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया ने एक बार फिर इस ट्राई सीरीज के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. भारत ने इस मैच को जिस अंदाज में जीता वो सबसे सुखद बात रही. इस जीत के कई कारण रहे. आइए जानें मुख्य कारणों को.

Advertisement
X
शिखर धवन और विराट कोहली
शिखर धवन और विराट कोहली

वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया ने एक बार फिर इस ट्राई सीरीज के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. भारत ने इस मैच को जिस अंदाज में जीता वो सबसे सुखद बात रही. इस जीत के कई कारण रहे. आइए जानें मुख्य कारणों को.

Advertisement

सलामी जोड़ी को सलाम
जो कहानी इंग्लैंड में शुरू हुई वो वेस्टइंडीज़ में जारी है. जिस जोड़ी नें चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को चैंपियन बनाया. वही जोड़ी अब ट्राई सीरीज़ में एक बार फिर भारत को चैंपियन बनाने की जुगत में भिड़ गई है. शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने ट्राई सीरीज के पहले दो मैच में फेल होने के बाद क्विंस पार्क की पिच पर उतरते ही दोनों वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर टूट पड़े. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. आखिरकार 123 रन के स्कोर पर शिखर 69 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन तब तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक मजबूत नींव रख दी थी. इतनी मज़बूत कि टीम इंडिया ने 311 रनों का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा कर दिया.

कोहली की कप्तानी पारी
मध्यक्रम की एक और नाकामी के बीच कप्तानी पारी खेलते हुए विराट कोहली ने 83 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाए. वह पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए. कोहली की अगुवाई में भारत अंतिम 15 ओवर में 143 रन जोड़कर 300 रन के पार पहुंचने में सफल रहा.

Advertisement

भुवनेश्वर कुमार की स्विंग जवाब नहीं
जब से भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया से जुड़े हैं भारत की गेंदबाजी में और धार आ गई है. ऐसा लगता है कि भुवनेश्वर ने भारत को शुरुआती सफलता दिलाने में महारथ हासिल कर ली है. कुछ ऐसा ही हुआ विंडीज के खिलाफ भी. भुवनेश्वर ने इस मैच में क्रिस गेल, डैरेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड का विकेट झटका. भुवनेश्वर ने विंडीज के पहले दो बल्लेबाजों को मात्र 25 रन के अंदर पैवेलियन लौटा दिया. इसी के साथ भारत की जीत पक्की कर दी.

Advertisement
Advertisement