scorecardresearch
 

जडेजा और धवन ही नहीं, टीम इंडिया की जीत के और हैं कई कारण...

वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेटों की शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. भारत की इस जीत में रवींद्र जडेजा और शिखर धवन ने अहम भूमिका निभाई. जडेजा ने तेज गेंदबाजों के लिए मददगार ओवल की पिच पर अपने स्पिन का कमाल दिखाया तो शतकवीर धवन का बल्ला एक बार फिर गरजा.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेटों की शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. भारत की इस जीत में रवींद्र जडेजा और शिखर धवन ने अहम भूमिका निभाई. जडेजा ने तेज गेंदबाजों के लिए मददगार ओवल की पिच पर अपने स्पिन का कमाल दिखाया तो शतकवीर धवन का बल्ला एक बार फिर गरजा. धोनी के धुरंधरों ने एक बार फिर यह दिखाया कि मैदान के बाहर भले ही टीम विवादों में फंसी हो पर इसका असर उनकी खेल पर नहीं पड़ रहा. वैसे, टीम इंडिया की इस शानदार जीत के कई कारण रहे.

Advertisement

'शिखर' पर हैं धवन
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी जिंदगी के सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं. वे इस फॉर्म को भुनाने का मौका भी नहीं चूक रहे. घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बावजूद शुरुआती दिनों में टीम में जगह बनाने में नाकाम रहने वाले धवन अब मिले इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते. धवन ने लगातार दूसरे मैच में शतक ठोंक कर यह साबित कर दिया कि टीम को गंभीर या सहवाग का विकल्प मिल चुका है. शिखर ने विंडीज के खिलाफ 107 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का निकला. उनकी बल्लेबाजी की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि पारी के दौरान उन्होंने टीम पर कभी रन रेट का दबाव नहीं बनने दिया. साथ ही अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील किया, और टीम को सेमीफाइनल का टिकट दिलाने के बाद ही दम लिया.

Advertisement

'रॉकस्टार' जडेजा का कमाल
क्या वाकई में इंग्लैंड के पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन देखकर आप भी यही सोचेंगे. जडेजा ने गेंद से अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कोटे के 10 ओवरों में 36 रन देकर 5 विकेट झटके. इन 36 रनों में 14 तो उन्होंने अपने आखिरी ओवर में लुटाए. दरअसल, जडेजा ने अपनी फिरकी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को झकझोर कर रख दिया. अच्छी शुरुआत कर पिच का मिजाज समझने के बावजूद कैरेबियाई बल्लेबाजों के पास जडेजा की गेंदबाजी का जवाब नहीं था. जडेजा की फिरकी के आगे वेस्टइंडीज के मध्यक्रम बल्लेबाज 'आया राम....गया राम' होने के लिए मजबूर हो गए. इस वजह से विंडीज निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 233 रन बना सके.

'कूल' है हमारा कैप्टन धोनी
भले ही मैदान के बाहर धोनी एक स्पोर्ट्स फर्म में हिस्सेदारी को लेकर विवादों में फंसे हों पर जब मामला टीम की नेतृत्व का होता है तो माही की रणनीति के आगे विरोधी घुटने टेकने को मजबूर हो जाते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में धोनी ने जिस तरह गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों का इस्तेमाल किया वो सराहनीय था. धोनी को रणनीति को अमल करने में मदद टॉस जीतने से भी मिली. मौसम और पिच का मिजाज पहले गेंदबाजी के माकूल था. धोनी ने एक क्षण नहीं गंवाया और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. भले ही तेज गेंदबाजों ने टॉस जीतने के बाद उम्मीदों के मुताबिक शुरुआत ना दी हो पर अश्विन और जडेजा का इस्तेमाल उन्होंने बेहतरीन अंदाज में किया.

Advertisement

सलामी बल्लेबाजी ने जगाई उम्मीद
कैरेबियाई पारी के आखिरी चार ओवरों मे 51 रन लुटाने के बाद टीम इंडिया पर बल्ले से अच्छी शुरुआत का दबाव था. विंडीज द्वारा रखा गया 234 का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण था. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने इस चुनौती का मुंहतोड़ जवाब दिया. दोनों बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज की दिशाहीन गेंदबाजी की जमकर खबर ली. रोहित और शिखर पहले विकट के लिए शतकीय साझेदारी की. इस शानदार आगाज ने टीम की जीत की नींव रख दी. रोहित शर्मा ने ओपनर के तौर पर लगातार दूसरे मैच मे अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 56 गेंदों में 52 रनों की उपयोगी पारी खेली.

तेज गेंदबाजों ने भी बनाया रखा दबाव
टीम इंडिया की जीत के लिए जडेजा के पांच विकेट सबसे अहम रहे पर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. दरअसल, भुवनेश्वर और इशांत ने एक छोर से लगातार दबाव बनाए रखा तो दूसरे छोर पर जडेजा को इसका फायदा मिलता गया. इशांत ने 10 ओवर में 1 विकेट 43 रन खर्चे. सबसे अहम बात यह कि इन 43 रनों में से 20 रन उनके आखिरी ओवर में गए. यानी 9 ओवर में सिर्फ 23 रन. वहीं भुवनेश्वर कुमार ने क्रिस गेल का विकेट झटककर कैरेबियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.

Advertisement
Advertisement