ब्रिसबेन टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 311 रन बनाए. इस दौरान मुरली विजय ने शानदार 144 रन जड़े और पिछले 11 सालों में गाबा में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने. पहले दिन की भारतीय पारी के दौरान कई और भी रिकॉर्ड्स बने.
1. मुरली विजय ने ब्रिसबेन में 144 रन बनाये. उनसे पहले इसी मैदान पर शतक लगाने वाले अंतिम भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली थे.
2. मुरली विजय ने ब्रिसबेन में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाये गये सबसे बड़े स्कोर की बराबरी की. साल 2003 में गांगुली ने भी 144 रन ही बनाए थे.
3. गाबा पर शतक लगाने वाले केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज. उनसे पहले सौरव गांगुली (144), सुनील गावस्कर (113) और एम एल जयसिम्हा (101) ने यहां शतक लगाये हैं.
4. मुरली विजय के शतक के साथ ही ब्रिसबेन के मैदान पर शतकों की कुल संख्या 103 हो गई है. इनमें से 73 शतक ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से लगाए गए हैं.
5. मुरली विजय का शतक टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के द्वारा लगायी गयी 440वीं सेंचुरी है. मुरली विजय के शतक के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारतीय क्रिकेटरों द्वारा लगाए गए शतकों की संख्या 36 हो गई है. वैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाई गई यह 72वीं सेंचुरी है.
6. ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेशी टीमों द्वारा लगाया गया 30वां शतक है. चार भारतीयों के अलावा वेस्टइंडीज के 11, इंग्लैंड के सात, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के तीन-तीन जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका के एक-एक बल्लेबाजों ने यहां शतक लगाया है. बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीमें यहां कभी टेस्ट नहीं खेली हैं.
7. 53, 99, 144 ये है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज की पहली तीन पारियों में मुरली विजय के द्वारा बनाये गए रन. भारतीय उपमहाद्वीप (जिम्बाब्वे को छोड़कर) के बाहर लगातार तीन पारियों में 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले केवल चौथे बल्लेबाज बने. उनसे पहले सुनील गावस्कर, गौतम गंभीर और माधव आप्टे ने यह रिकॉर्ड बनाया था.
8. गाबा की पिच पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल नौ विपक्षी सलामी बल्लेबाज ही एक पारी के दौरान 200 गेंदों का सामना करने में सक्षम रहे हैं. मुरली विजय दसवें बल्लेबाज बने.
9. मुरली विजय ने टेस्ट मैचों में 2000 रन पूरे किये. ऐसा करने वाले वो 34वें भारतीय बल्लेबाज बने. वर्तमान भारतीय टीम में मुरली विजय से अधिक रन केवल विराट कोहली (2111) और महेंद्र सिंह धोनी (4808) के नाम है.
10. ब्रिसबेन में किसी भी विदेशी बल्लेबाज ने इससे पहले पहली पारी में शतक नहीं लगाया था. मुरली विजय यहां पहली पारी में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
11. 35 पारियों के लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया ने पहले विकेट के लिए विदेशी सरजमीं पर जोड़े 50 रन. इससे पहले लॉर्ड्स में 2011 में अभिनव मुकुंद और गौतम गंभीर ने जोड़े थे 63 रन.
12. गाबा में पिछली 21 पारियों में पहली बार किसी विदेशी टीम के बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए की 50 रनों की साझेदारी.
13. भारतीय सलामी बल्लेबाजों मुरली विजय और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े. यह केवल दूसरी बार है जब ब्रिसबेन में पहले विकेट के लिए 50 रन से अधिक जोड़ा गया हो. इससे पहले 1980 में न्यूजीलैंड की टीम ने यह करामात किया था.
14. टीम इंडिया ने गाबा पर पहले दिन ही 311 रन बना दिये. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में पहले दिन किसी विपक्षी टीम के द्वारा 54 सालों में पहली बार बना 300 का स्कोर है. इससे पहले 1960 में वेस्टइंडीज ने आखिरी बार यह रिकॉर्ड बनाया था. तब उन्होंने 7 विकेट पर 359 रन बनाए थे.
15. भारत ने पहली बार टॉस जीतकर ब्रिसबेन में ली बल्लेबाजी. इससे पहले 1968 और 2003 में भारत ने ब्रिसबेन में टॉस जीता था लेकिन तब उन्होंने गेंदबाजी का चयन किया था.
16. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले मुरली विजय सातवें भारतीय बल्लेबाज हो गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (6), सुनील गावस्कर (5), वी वी एस लक्ष्मण (4) और विराट कोहली (3) शतक लगा चुके हैं. मीनू मांकड़, विजय हजारे, मोहिन्दर अमरनाथ, वीरेंद्र सहवाग, एल एम जयसिम्हा के नाम दो-दो शतक जबकि एक-एक शतक लगाने का रिकॉर्ड दत्तात्रेय फड़कर, संदीप पाटिल, गुंडप्पा विश्वनाथ, कृष्णमाचारी श्रीकांत, रवि शास्त्री, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के नाम दर्ज है.