एक फुटबॉल खिलाड़ी ने अर्जेंटीना में खेल के दौरान रेड कार्ड दिखाए जाने से नाराज होकर रेफरी को पिच पर गोली मार दी.
दरअसल 48 वर्षीय सीजर फ्लोरेस को सेंट्रल कॉर्डोबा शहर में उस वक्त गोली मार दी गई जब वह स्थानीय युवा टीमों के बीच एक फुटबॉल मैच के रेफरी बने थे. उन्होंने एक खिलाड़ी को फाउल करने पर रेड कार्ड दिखाकर रवाना किया था.
ग्राउंड पर मारी गोली
एक पुलिस सूत्र के मुताबिक युवा खिलाड़ी ने मैदान से जाकर अपने सामान में से एक रिवॉल्वर लिया और वापस आकर फ्लोरेस को कई गोलियां मारी.
फरार हो गया हत्यारा
रेफरी को घटना के बाद अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मृत्यु हो गई. रेफरी की हत्या करने वाला खिलाड़ी फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी खोज में लगी है.