क्या कभी कोई खिलाड़ी आत्मघाती गोल दागकर राहत महसूस कर सकता है! लेकिन फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील के डिफेंडर मार्सेलो उद्घाटन मैच में क्रोएशिया के लिए गोल दागकर राहत महसूस कर रहे हैं.
मार्सेलो ने अपनी टीम के लिए आत्मघाती गोल करके इस तरह की शुरुआत के बारे सोचा भी नहीं होगा लेकिन वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच में ऐसा करके उनकी आंखे खुली की खुली रह गईं. मार्सेलो को खुद पर ही भरोसा नहीं हुआ कि उनसे ऐसा हो गया है जिस गोल से क्रोएशिया को 1-0 से बढ़त मिल गई थी.
उन्होंने कहा, 'यह काफी दुखद है.' घरेलू टीम के लिए 11वें मिनट में हुआ यह आत्मघाती गोल बहुत निराशाजनक था और दर्शक भी इसे देखकर दंग रह गए जिन्होंने उद्घाटन मैच में इसकी उम्मीद नहीं की होगी.
रियाल मैड्रिड के मार्सेलो कुछ देर के लिए खड़े ही रह गए, वह अपने गोलकीपर जूलियो सीजर के पास फुटबॉल पहुंचाने के चक्कर में गोलपोस्ट में ही इसे डाल बैठे. यह 64 साल में ब्राजील का वर्ल्ड कप मैच में पहला आत्मघाती गोल था.
मार्सेलो ने कहा कि आत्मघाती गोल करने के बाद जीत से वो राहत महसूस कर रहे हैं.