scorecardresearch
 

आत्मघाती गोल करने के बाद जीत से राहत महसूस कर रहे हैं मार्सेलो

क्या कभी कोई खिलाड़ी आत्मघाती गोल दागकर राहत महसूस कर सकता है! लेकिन फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील के डिफेंडर मार्सेलो उद्घाटन मैच में क्रोएशिया के लिए गोल दागकर राहत महसूस कर रहे हैं.

Advertisement
X
मार्सेलो
मार्सेलो

क्या कभी कोई खिलाड़ी आत्मघाती गोल दागकर राहत महसूस कर सकता है! लेकिन फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील के डिफेंडर मार्सेलो उद्घाटन मैच में क्रोएशिया के लिए गोल दागकर राहत महसूस कर रहे हैं.

Advertisement

मार्सेलो ने अपनी टीम के लिए आत्मघाती गोल करके इस तरह की शुरुआत के बारे सोचा भी नहीं होगा लेकिन वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच में ऐसा करके उनकी आंखे खुली की खुली रह गईं. मार्सेलो को खुद पर ही भरोसा नहीं हुआ कि उनसे ऐसा हो गया है जिस गोल से क्रोएशिया को 1-0 से बढ़त मिल गई थी.

उन्होंने कहा, 'यह काफी दुखद है.' घरेलू टीम के लिए 11वें मिनट में हुआ यह आत्मघाती गोल बहुत निराशाजनक था और दर्शक भी इसे देखकर दंग रह गए जिन्होंने उद्घाटन मैच में इसकी उम्मीद नहीं की होगी.

रियाल मैड्रिड के मार्सेलो कुछ देर के लिए खड़े ही रह गए, वह अपने गोलकीपर जूलियो सीजर के पास फुटबॉल पहुंचाने के चक्कर में गोलपोस्ट में ही इसे डाल बैठे. यह 64 साल में ब्राजील का वर्ल्ड कप मैच में पहला आत्मघाती गोल था.

Advertisement

मार्सेलो ने कहा कि आत्मघाती गोल करने के बाद जीत से वो राहत महसूस कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement