scorecardresearch
 

IPL-6: गंभीर ने पूरी टीम को दिया जीत का श्रेय

केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने आईपीएल के उद्घाटन मैच में जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया, लेकिन गेंदबाजों की विशेष रूप से प्रशंसा की जिन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स को सस्ते में समेटकर काम आसान किया.

Advertisement
X
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के कप्तान गौतम गंभीर ने आईपीएल के उद्घाटन मैच में जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया, लेकिन गेंदबाजों की विशेष रूप से प्रशंसा की जिन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स को सस्ते में समेटकर काम आसान किया.

Advertisement

गंभीर ने बुधवार रात केकेआर की छह विकेट से जीत के बाद कहा, ‘हमारी टीम पेशेवर अंदाज में खेली, विशेषकर गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया. विरोधी टीम को 128 रन पर रोकना शानदार प्रयास था.’

उन्होंने कहा, ‘हमारा क्षेत्ररक्षण भी बहुत अच्छा है. हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास अच्छे गेंदबाज और कुशल क्षेत्ररक्षक हैं.’ ऑफ स्पिनर सुनील नारायण ने 13 रन देकर चार विकेट लिये लेकिन गंभीर ने कहा कि बाकी गेंदबाजों के प्रयास को भी कम करके नहीं आंका जा सकता.

उन्होंने, ‘मेरा मानना है कि बालाजी ने बहुत अच्छी भूमिका निभायी. इसी तरह से बिंगा (ब्रेट ली) और जाक कैलिस ने भी अच्छी गेंदबाजी की. कुल मिलाकर सभी खिलाड़ियों ने अच्छी भूमिका निभाई.’

उन्होंने कहा, ‘इस पिच पर 150 रन का योग अच्छा होता लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए हमने सकारात्मक रवैया अपनाया. हमने शुरुआती छह ओवर में तेजी से रन बटोरने की रणनीति अपनायी थी और मैं और कैलिस इसमें सफल रहे. मुझे खुशी है कि हमारी टीम शुरू में ही अंक हासिल करने में सफल रही.’

Advertisement
Advertisement