कार्टूनिस्ट जोनाथन शापीरो से जुड़े गणेश कार्टून विवाद को देखते हुए भारत के कई सामुदायिक संगठनों ने टीम इंडिया से दक्षिण अफ्रीका दौरे का बहिष्कार करने को कहा है.
गोटेंगे तमिल महासंघ की मेजबानी में लेनासिया में हुई सार्वजनिक बैठक में हिंदू, मुस्लिम और इसाई धार्मिक और सामुदायिक नेता संयुक्त रूप से इस बात पर राजी हुए कि हाल में साप्ताहिक संडे टाइम्स में छपे कार्टून के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए कदम उठाए जाएंगे.
'BCCI को बनाया भगवान गणेश'
इस कार्टून में भगवान गणेश को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के रूप में दिखाया गया है. उनके एक हाथ में क्रिकेट का बल्ला और दूसरे में नोटों की गड्डियां हैं. इसके साथ ही क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट को उनके कदमों में वेदी पर लेटे हुए दिखाया गया है और उनके नियोक्ता उनकी बलि देने की तैयारी कर रहे हैं.
टीएफजी अध्यक्ष नादस पिल्लै ने कहा, ‘टीएफजी ने यह सार्वजनिक बैठक बुलाने का फैसला किया जिससे कि भगवान गणेश का कार्टून प्रकाशित करने पर माफी मांगने से इनकार करने के जोनाथन शापीरो और संडे टाइम्स के रुख पर चर्चा की जा सके.’
'माफी नहीं मांगने पर संडे टाइम्स का होगा बहिष्कार'
पिल्लै ने बताया कि प्रतिनिधि बैठक में सर्वसम्मति से कई कदम उठाने को राजी हुए. बैठक में फैसला किया गया कि माफी मांगने से इनकार करने पर समाचार पत्र का बहिष्कार किया जाएगा. माफी मांगने से इनकार करने को इसे भगवान का अपमान और ईशनिंदा कहा गया.
'किसी धर्म के ईश्वर का ऐसा इस्तेमाल गलत'
इसके अलावा फैसला किया गया कि भारतीय उच्चायोग से संपर्क किया जाएगा, जिससे कि भारत सरकार और बीसीसीआई से कहकर टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द कराया जाए. बैठक में साथ ही सहमति जताई गई कि व्यावसायिक उपक्रमों में किसी भी धर्म के ईश्वर के इस्तेमाल का विरोध किया जाएगा.