scorecardresearch
 

रेणु बाला ने भारत को भारोत्तोलन में पहला स्वर्ण दिलाया

भारतीय भारोत्तोलक रेणु बाला चानू ने राष्ट्रमंडल खेलों की 58 किग्रा स्पर्धा में शीर्ष पर रहकर आज यहां इस खेल विधा में मेजबान देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया.

Advertisement
X

भारतीय भारोत्तोलक रेणु बाला चानू ने राष्ट्रमंडल खेलों की 58 किग्रा स्पर्धा में शीर्ष पर रहकर आज यहां इस खेल विधा में मेजबान देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया.

Advertisement

रेणु बाला ने सभी भार में अपनी सभी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ा लेकिन क्लीन एवं जर्क में 113 किग्रा भार उठाने के प्रयास में चूक गयीं. तब तक हालांकि इस भारतीय भारोत्तोलक ने पहला स्थान पक्का कर लिया था. आस्ट्रेलिया की सीन ली ने उनके करीब आने की कोशिश की लेकिन उन्हें आखिर में रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. इंग्लैंड की जो स्मिथ को कांस्य पदक मिला.

रेणु बाला शुरू से ही सहज दिख रही थी. उन्होंने स्नैच में सर्वाधिक 90 किग्रा भार उठाया जो राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकार्ड है. सियाना एग्रीकोल ने स्नैच में 87 किग्रा भार उठाया लेकिन आखिर में वह चौथे स्थान पर रही. क्लीन एवं जर्क में रेणु बाला ने पहले प्रयास में 104 किग्रा भार उठाया और इसके बाद 107 किग्रा भार उठाकर अपना स्वर्ण पदक पक्का किया. इस तरह से उन्होंने कुल 197 किग्रा भार उठाकर सोने का तमगा हासिल किया.

Advertisement

ली ने स्नैच में 86 किग्रा भार उठाने के बाद क्लीन एवं जर्क में 106 किग्रा भार उठाया. उन्होंने इसके बाद 111 किग्रा भार उठाने की कोशिश की लेकिन वह इसमें असफल रही. वह 192 किग्रा के साथ रजत पदक ही जीत पायी. रेणु बाला ने तीसरे और अंतिम प्रयास में 113 किग्रा भार उठाने की कोशिश की लेकिन इसमें असफल रही. कांस्य पदक विजेता जो स्मिथ ने कुल 188 किग्रा भार उठाया.

Advertisement
Advertisement